HomeबिहारABVP कार्यकर्ताओं ने जलाए 1001 दीप: समस्तीपुर में दीप उत्सव कार्यक्रम...

ABVP कार्यकर्ताओं ने जलाए 1001 दीप: समस्तीपुर में दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, स्वामी विवेकानंद को किया याद – Samastipur News


समस्तीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार शहर के हाॅस्पिटल‌ गोलंबर पर दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र के सामने दीप जलाकर उन्हें‌ याद

.

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 1001 दीप जलाए। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री शुभम कुमार ने किया। कार्यक्रम में परिषद कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सामने दीप जलाकर उत्सव मनाया।

दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन।

स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व प्रेरणा स्रोत

विद्यार्थी परिषद के प्रांत सहमंत्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व आज भी हम युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। विवेकानंद जी का जीवन सभी युवा और मानव के लिए पथ प्रदर्शक है। हम सभी युवाओं को भारतीय संस्कृति और अपने धर्म के उन्नायक के रूप में कार्य करना चाहिए, क्योंकि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि मुझे गर्व है कि जिस धर्म का मैं अनुयायी हूं उसने जगत को उदारता और प्राणी मात्र को अपना समझने की भावना सिखलाई है।‌ साथ ही विवेकानंद जी के बताए मार्गों पर चल कर ही हम भारत को विश्वगुरु बना सकते हैं।

जिला संयोजक कुंदन यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी विचारों को सभी युवाओं को जन जन तक पहुंचना पड़ेगा। स्वामी विवेकानंद जी का संदेश ही भारत का दर्शन है।

इनकी रही उपस्थित

मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अनुपम कुमार झा ने कहा कि मौके पर जिला सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्य, विनीत कुमार, सुधांशु चौधरी, रजनीश कुमार, विकास कुमार, प्रणव कश्यप, शुभम कुमार, सुमित कुमार, अमरेश कुमार, अजय प्रताप, कुंदन यादव, केशव माधव, सैफ अली, रणधीर कुमार, अमन कुमार निकेत कुमार सिंटू पांडे, चंदन कुमार, कौशल कुमार, सुशांत यादव, अभिषेक कुमार प्रवीण कुमार, कन्हैया कुमार, रोशन झा और रोशन आनंद आदि उपस्थित थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version