Homeस्पोर्ट्सAFG vs AUS: अगर बारिश से धुला मैच तो जानें सेमीफाइनल में...

AFG vs AUS: अगर बारिश से धुला मैच तो जानें सेमीफाइनल में किस टीम को मिलेगी जगह, समझें – India TV Hindi


Image Source : AP
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में बारिश कर सकती है मजा किरकिरा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है क्योंकि जिस भी टीम को हार मिलेगी उसका टूर्नामेंट सफर ग्रुप स्टेज मुकाबले से ही खत्म हो जाएगा। दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले में रोमांच की पूरी उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि पिछली बार जब साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया था तो उसमें कंगारू टीम ने जीत जरूर हासिल की थी लेकिन अफगानिस्तान ने एक समय मुकाबले को लगभग अपने नाम कर लिया था। वहीं इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो लाहौर में बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है, जिसमें अगर मैच रद्द होता है तो इसका सीधा फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिलेगा।

मैच रद्द होने पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में यदि 28 फरवरी के मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें मुकाबला शुरू होने से पहले बारिश होने की संभावना जताई गई है, हालांकि बाद में मौसम साफ रहेगा लेकिन यदि मैच में पहले तेज बारिश हो जाती है तो ऐसे में कितनी जल्दी मैदान को खेलने लायक तैयार कर लिया जाएगा इसको लेकर स्थिति साथ नहीं है। वहीं शाम के समय थोड़ी देर के लिए बारिश आ सकती है। ऐसे में मुकाबला यदि रद्द होता है तो उस स्थिति में इसका सीधा फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिलेगा क्योंकि उनके अब तक तीन अंक हैं और मैच रद्द होने पर एक अंक मिलने के साथ वह सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लेंगे। वहीं अफगानिस्तान की टीम के एक अंक जरूर मिलेगा हालांकि वह सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर नहीं होंगे।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका मैच के परिणाम पर अफगानिस्तान को रहना होगा निर्भर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-बी का आखिरी मुकाबला 1 मार्च को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कराची के स्टेडियम में खेला जाएगा, ऐसे में यदि अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला रद्द होता है तो अफगान टीम को इस मैच के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा। इस मुकाबले में यदि इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करती है तो उसमें फिर साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट देखा जाएगा जो अभी काफी बेहतर है, जिसके लिए उन्हें एक बड़ी हार मिलनी चाहिए। यदि ऐसा होता है तो उस परिस्थिति में अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी। वहीं यदि साउथ अफ्रीका की टीम जीत हासिल करती है तो वह ग्रुप-बी में टॉप पर रहते हुए अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की करेगी। साउथ अफ्रीकी टीम का अभी नेट रनरेट 2.140 का है तो वहीं अफगानिस्तान का -0.990 का है।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज से बचकर रहे अफगानिस्तान, आज हो सकता है स्पेशल डे

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद भी पाकिस्तान पर होगी पैसों की बारिश, मिलेंगे इतने करोड़

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version