भीम राव अंबेडकर के अपमान के खिलाफ आज दिल्ली में प्रदर्शन भी किया गया।
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा डॉ.भीम राव अंबेडकर के संबंध में की गई बात को कुछ शरारती तत्वों द्वारा AI तकनीक से बदल दिया गया। इतना ही नहीं, केजरीवाल की वीडियो को एडिट कर गलत तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद एससी-एस
.
अमृतसर पुलिस ने केजरीवाल की वीडियो को गलत तरीके से एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के खिलाफ 6 केस दर्ज किए हैं। इसके तहत थाना डी डिवीजन में लाहोरी गेट निवासी राजेश कुमार, थाना इस्लामाबाद में मोहनी पार्क निवासी डॉ. इंद्रपाल सिंह, बी डिवीजन में इस्ट मोहन नगर निवासी संजय कुमार, थाना छेहर्टा में छेहर्टा निवासी सनी सिंह , गेट हकीमां थाने में स्थानीय गेट हकीमां निवासी पंकज सोई और बलविंदर सिंह ने शिकायत दी। पुलिस ने विभोर आनंद नाम व्यक्ति के अलावा अज्ञात के खिलाफ अंडर सेक्शन 192, 336(4), 352, 353(2) BNS, 65 IT ACT, 3(1)r, 3(1)u, 3(1)v और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
भीम राव अंबेडकर के अपमान के खिलाफ आज दिल्ली में प्रदर्शन भी किया गया।
जानें क्या हुआ था बयान में
बता दें कि, अरविंद केजरीवाल द्वारा डॉ.अंबेडकर संबंधी बयान दिया था, जिसे कुछ शरारती लोगों एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अमृतसर के एससी-एसटी भाईचारे के विभिन्न नेताओं ने बताया कि केजरीवाल की छवि खराब करने और समाज में अशांति फैलाने, माहौल खराब करने के लिए कुछ लोगों द्वारा केजरीवाल की वीडियो को एडिट किया है, जिसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है। एडिट की वीडियो में केजरीवाल को भाईचारे और किसानों खिलाफ गलत शब्दावली बोलते दिखाया गया है, जोकि फेक है।