HomeबॉलीवुडAkshay cried a lot when Paresh Rawal left the film | परेश...

Akshay cried a lot when Paresh Rawal left the film | परेश रावल के फिल्म छोड़ने से खूब रोए अक्षय: डायरेक्टर प्रियदर्शन ने कहा-  एक्टर का मूवी से भावनात्मक लगाव, सारी तैयारियां खुद करवायी थी


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

परेश रावल इन दिनों फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। फिल्म का जब ऐलान हुआ था तब इस फिल्म को लेकर परेश रावल काफी एक्साइटेड थे। अब उनके फिल्म छोड़ने के फैसले से हर कोई हैरान है। फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया किया कि जब परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर अक्षय कुमार को पता चली, तब वे रोने लगे।

मिड-डे को दिए इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने कहा- फिल्म के लिए सभी कलाकारों के कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुके थे। 10 दिन पहले अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल टीजर भी शूट करने वाले थे, जो आईपीएल फिनाले के दौरान रिलीज होने वाला था। हम सभी ‘हेरा फेरी 3’ को बनाने के लिए आतुर थे और सभी ने इसके लिए हामी भरी थी। अक्षय ने ‘हेरा फेरी 3’ बनाने की सारी तैयारियां खुद पूरी करवायी थी।

प्रियदर्शन ने बताया- अक्षय कुमार का फिल्म के साथ भावनात्मक लगाव है। जब उनको जब परेश के फिल्म छोड़ने के फैसले के बारे में पता चला तो वे इमोशनल हो गए। वे रोने लगे और मुझसे पूछा- परेश ऐसा क्यों कर रहे हैं? अगर परेश फिल्म नहीं करना चाहते हैं तो इसकी वजह से अक्षय कुमार को पैसों का नुकसान नहीं होना चाहिए। मैं समझता हूं कि अक्षय ने नोटिस भेजने का कदम क्यों उठाया है? परेश को जो भी फैसला लेना था, एक बार हमसे बात करते। हम सब सालों से दोस्त हैं, एक कॉल पर सारी बात बताई और समझी जा सकती थी।

परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा- परेश रावल ने मुझे अपने फैसले के बारे में नहीं बताया। हम कई सालों से दोस्त हैं, परेश मुझसे या किसी और से सीधे संपर्क कर सकते थे। पिछले हफ्ते ही हमने अक्षय के साथ ‘भूत बंगला’ की शूटिंग पूरी की है।

परेश रावल ने मुझे मीडिया में अनाउसमेंट के बाद मैसेज भेजा था। उन्होंने लिखा था कि मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है। मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। फिल्म न करने के मेरे अपने कारण हैं। हम भविष्य में जरूर काम करेंगे। हालांकि, मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की है और उनको मैसेज भेजा है कि मुझे फोन करें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version