HomeराशिफलAkshaya Tritiya 2025 Upay: अक्षय तृतीया की रात झाड़ू के नीचे रख...

Akshaya Tritiya 2025 Upay: अक्षय तृतीया की रात झाड़ू के नीचे रख दें यह एक चीज, अगले ही दिन बदल जाएगी आपकी किस्मत


Last Updated:

Akshaya Tritiya 2025 Upay: 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा और यह दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सबसे खास दिन माना जाता है. इस दिन आप झाड़ू का उपाय करके माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं…और पढ़ें

अक्षय तृतीया की रात झाड़ू के नीचे रख दें यह एक चीज

हाइलाइट्स

  • अक्षय तृतीया पर झाड़ू के नीचे चांदी का सिक्का रखें.
  • सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाएं, लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
  • झाड़ू को उत्तर पश्चिम दिशा में रखें, खुले में न रखें.

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. अक्षय तृतीया को गर्मियों का धनतेरस भी कहा जाता है. वैशाख जैसा कोई माह नहीं, सतयुग जैसे कोई युग, वेद जैसा कोई शास्त्र नहीं और गंगा जैसा कोई तीर्थ… ठीक वैसे ही अक्षय तृतीया जैसी कोई दूसरी तिथि नहीं है. अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त कहा जाता है, इस दिन बिना आप बिना किसी शक के कोई शुभ कार्य कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया की रात झाड़ू की मदद से माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. इस उपाय के माध्यम से आप अपने हर कार्य को सिद्ध भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया की रात झाड़ू का कौन सा उपाय आपकी मदद कर सकता है.

भाग्य बदल सकता है यह उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में रखी झाड़ू का संबंध माता लक्ष्मी से होता है और झाड़ू को लेकर बहुत से शुभ शगुन भी होते हैं. झाड़ू दरिद्रता, कलह संबंधित कई परेशानियों को घर से दूर रखती है. साथ ही कई तरह के रोग व शोक को भी झाड़ू घर के सदस्यों से दूर रखती है. वैसे तो झाड़ू के कई सारे प्रयोग हैं लेकिन अक्षय तृतीया के दिन किए जाने वाला यह महाउपाय आपकी किस्मत को बदल सकता है. यह उपाय आपकी धन संबंधित कई समस्याओं को दूर कर सकता है और भाग्य भी चमका सकता है.

सूर्यास्त के बाद ना करें यह काम
होली के बाद शीतला माता की पूजा की जाती है और आपने देखा होगा कि उनके एक हाथ में झाड़ू है. इसलिए इस उपाय को करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. वैसे तो किसी भी दिन सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहिए, लेकिन अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और दरिद्रता का घर में वास होता है. साथ ही सूर्यास्त के बाद घर का कूड़ा भी नहीं फेंकना चाहिए.

इस दिशा में रखें झाड़ू
अक्षय तृतीया के दिन झाड़ू अवश्य खरीदनी चाहिए और इस दिन पुरानी झाड़ू को हटाकर नई झाड़ू का इस्तेमाल करना चाहिए. झाड़ू को बदलने के लिए यह तिथि सबसे अच्छी तिथि मानी जाती है. साथ ही ध्यान रखें कि इस शुभ दिन पर खूले आसमान के नीचे झाड़ू ना रखें. बहुत से लोग छत या बालकनी में झाड़ू को रख देते हैं, जो कि गलत है. खुले में झाड़ू रखने से जीवन में कष्ट बढ़ता है इसलिए ऐसा करने से बचें. झाड़ू को रखने की सबसे सही दिशा उत्तर पश्चिम दिशा है.

अक्षय तृतीया के दिन करें यह महाउपाय
अक्षय तृतीया के दिन झाड़ू के नीचे चांदी का सिक्का अवश्य रखें और यह उपाय आप रात को सोने से पहले करें. अगर आपके पास चांदी का सिक्का नहीं है तो आप एक रुपए का सिक्का भी रख सकते हैं. चांदी का सिक्का या एक रुपया रखने से पहले अक्षय तृतीया के दिन सुबह अच्छे से साफ कर लें और गंगाजल से छिड़काव कर दें. इसके बाद उसको माता लक्ष्मी के पास रख दें, फिर रात के समय झाड़ू के नीचे रख दें. इसके बाद अगले दिन यानी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व है तो 1 तारीख की सुबह यानी गुरुवार को चांदी के सिक्के या एक रुपए को धन के स्थान पर रख दें. चांदी के सिक्के या एक रुपए को अगली अक्षय तृतीया तक वहीं रहने दें.

homeastro

अक्षय तृतीया की रात झाड़ू के नीचे रख दें यह एक चीज, बदल जाएगी आपकी किस्मत



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version