एटीएम लूटने वाले शालीन और ताहिर खान। तीसरा आरोपी यशवीर गुर्जर पकड़ा गया है।
ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को काटकर करीब 14 लाख रुपए की लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने नए साल के पहले ही दिन किया। हरियाणा के नूह-मेवात के एटीएम कटर गैंग के सरगना सहित कुल 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
.
इनमें राजस्थान के धौलपुर निवासी यशवीर गुर्जर भी शामिल है, जो गैंग के लिए ग्वालियर-चंबल और धौलपुर में रेकी करता था, पुलिस ने उससे 72,000 रुपए बरामद किए हैं।
एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया-
धौलपुर राजस्थान से पकड़ा गया गिरोह का तीसरा आरोपी ही गैंग का मुख्य सदस्य है। रेकी कर गैंग को टोल व सीसीटीवी कैमरों से बचाकर शहर में लाता था और वारदात के बाद निकालकर ले जाता था।
बदमाशों के इस तरह सामने आए थे सीसीटीवी फुटेज
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में 26-27 दिसंबर की दरमियानी रात गैस कटर से SBI के ATM को काटकर 14.5 लाख रुपए लूटने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया गया है। लूट कांड के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की पांच टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी थीं।
क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर थाना पुलिस ने बदमाशों का हरियाणा के नूह-मेवात तक पीछा किया। चार दिन की घेराबंदी के बाद ब्रेजा कार के जरिए आरोपियों की पहचान की गई और दो बदमाशों, शालीन उर्फ शाहलीन और ताहिर उर्फ शहाबुद्दीन, को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद गिरोह के तीसरे सदस्य, यशवीर सिंह गुर्जर (धौलपुर, राजस्थान), को भी पकड़ा गया।
तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। राजस्थान के बदमाश ने की थी रेकी क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर थाना पुलिस की पूछताछ में इस गिरोह के एक और नए सदस्य की जानकारी हाथ लगी थी, जो कि यशवीर सिंह गुर्जर निवासी धौलपुर राजस्थान है। इसे भी पुलिस ने उसके घर से हिरासत में ले लिया है और इसके बारे में पता चला है कि वर्ष 2023 में भी इसने वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस ने उस समय भी इसको गिरफ्तार किया था। हरियाणा के नूह-मेवात की एटीएम कटर गैंग के लिए यह मुखबिरी, रेकी करने का काम करता है। पुलिस को पूछताछ के बाद यह भी पता लगा कि यह आरोपी ही गैंग को टोल व CCTV कैमरों से बचाकर गांव के कच्चे रास्तों से शहर लेकर आता था और वारदात के बाद इन्हीं रास्तों से निकालकर ले जाता था। ऐसे समझिए पूरा मामला शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर निवासी अनिल सिकरवार के मकान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ATM लगा हुआ है। जहां लूट की बड़ी वारदात हुई थी। 26-27 दिसंबर की दरमियानी रात 3.17 बजे सफेद रंग की कार से आए बदमाश एसबीआई के ATM पर पहुंचे।
कार सवार बदमाशों की संख्या चार से पांच थी। 17 मिनट में बदमाशों ने सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM पर लगे फ्रंट कैमरा पर ब्लैक स्प्रे किया, जिससे कैमरा बंद हो गया। इसके बाद हैंडल गैस कटर मशीन से ATM मशीन के चेसिस को काटने के बाद उसमें रखा लाखों रुपए का कैश लेकर फरार हो गए हैं।
ATM के आसपास बदमाशों और कार की हलचल पर किसी स्थानीय नागरिक ने पुलिस को सूचना दी थी, जिस पर टीम व आसपास के थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा, लेकिन उससे पहले ही बदमाश भाग चुके थे। एटीएम में लगभग साढ़े चौदह लाख रुपए रखे हुए थे।