HomeबॉलीवुडBam Bam Bhole Shambhu song from the movie Sikandar released | फिल्म...

Bam Bam Bhole Shambhu song from the movie Sikandar released | फिल्म सिकंदर का बम बम भोले शंभू गाना रिलीज: सलमान ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, होली के हिसाब से लिरिक्स और बीट थोड़ी धीमी


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का मच अवेटेड होली ट्रैक बम बम भोले आखिरकार रिलीज हो गया है। 1 मिनट 50 सेकंड के इस सॉन्ग में सलमान के जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं, तो दूसरी ओर शेख्सपियर, वाई-ऐश और हुसैन का रैप भी शामिल है, जो इसे और भी शानदार बना रहा है।

बम बम भोले गाना जैसे ही शुरू होता है, तभी सलमान अपने स्वैग के साथ एंट्री लेकर हर मूव में छा जाते हैं। इतना ही नहीं गुलाल के झरते रंगों के बीच सलमान और रश्मिका का डांस और जबरदस्त केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है।

सलमान का डांस परफेक्ट, लिरिक्स जरूर धीमी

सलमान खान के डांस की बात करें तो उन्होंने बहुत ही सिंपल तरीके से जबरदस्त मूव्स किए हैं, जबकि रश्मिका मंदाना भी उनके साथ बेहतरीन तरीके से स्टेप्स को मैच कर रही हैं। हालांकि, होली के जश्न के हिसाब से शुरुआत में इस गाने के लिरिक्स थोड़े धीमे जरूर लगते हैं, लेकिन जैसे ही बम बम भोले शंभू की लाइन आती है, यह कमी पूरी तरह से दूर हो जाती है।

वहीं, होली पर फिल्माया गया यह गाना भले ही काफी धूम मचा रहा है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे गाने में कहीं भी सलमान खान और रश्मिका मंदाना होली के रंगों में रंगे हुए नजर नहीं आते।

सिकंदर की दूसरी कास्ट भी आई नजर

इसके अलावा बम बम भोले गाने में सिकंदर की दूसरी कास्ट भी दिखाई दे रही है। जहां सलमान के साथ रश्मिका मंदाना थिरक रही हैं, वहीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी नजर आ रहे हैं और साथ ही पूरे साउथ कल्चर की झलक भी देखने को मिल रही है।

फैंस को पसंद आया गाना

इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बम बम भोले, सिकंदर ब्लॉक बस्टर’। एक ने लिखा, ‘परफेक्ट फैमिली होली सेलिब्रेशन सॉन्ग’। एक ने लिखा, ‘अब जमेगा ना होली का रंग।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version