बीएचयू के पीएचडी प्रवेश में दाखिले की अंतिम तिथि 21 जनवरी से चार दिन बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है। वहीं, काउंसिलिंग की तारीख 27 से बढ़ाकर 29 जनवरी कर दी गई है। अभ्यर्थियों की मांग पर 27 और 28 जनवरी को फॉर्म में माइनर करेक्शन की नई व्यवस्था कर दी गई है
.
प्रवेश फार्म की तिथि बढ़ी
पीएचडी आवेदन की तारीख बढ़ने के साथ ही आज ही सेंट्रल ऑफिस में पीएचडी नियमावली में बदलाव को लेकर भी कुछ नई घोषणा हो सकती हैं। बीएचयू में सत्र 2024 में पीएचडी प्रवेश के लिए मंगलवार तक 7000 अभ्यर्थियों ने पीएचडी में आवेदन कर दिया था। छात्रों की मांग और एप्लीकेशन कम होने के चलते आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई है।
1540 सीटों पर प्रवेश 25 जनवरी तक रहेगा जारी
बीएचयू ने पीएचडी के 1540 सीटों पर प्रवेश के लिए बुलेटिन जारी किया था। बाद में छात्रों की मांग पर परीक्षा नियंता कार्यालय द्वारा फैसला लिया गया कि इंटरव्यू के दौरान एक सीट पर 10 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किया जाएगा। बीएचयू में पीएचडी के लिए कम से कम 15 हजार आवेदन आने थे। लेकिन पूरे 15 दिन में सिर्फ 7 हजार आवेदन ही आ सके। ऐसे में चार दिन में आवेदन बढ़ सकते हैं।