Homeछत्तीसगढBJP नेता की कार से कांग्रेसी की मौत: कोंडागांव में 20...

BJP नेता की कार से कांग्रेसी की मौत: कोंडागांव में 20 घंटे बाद भी FIR नहीं; शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन – Kondagaon News


छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में BJP नेता पूर्णेंदु कौशिक ने अपनी कार से कांग्रेस नेता को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के 20 घंटे बाद भी आरोपी पर FIR दर्ज नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे में शव रखकर चक्काजाम कर दिया।

.

पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। मृतक के गृह ग्राम मुलमुला जो की जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर है। वहां ले जाया जा रहा था इसी बीच आरोपी पर FIR को लेकर बीच सड़क बैठ गए।

मौके पर फोर्स बुलाई गई है।

दोनों ओर गाड़ियों की लंबी जाम लगी है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने थाने में भी जमकर हंगामा किया। उन्होंने एफआईआर की कॉपी की मांग की है। मरकाम ने चेतावनी दी है कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो वे शव के साथ धरने पर बैठेंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा नेता ने जानबूझकर कार से टक्कर मारकर उनके नेता की हत्या की है। पुलिस ने भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

एडिशनल एसी कौशलेंद्र पटेल ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version