कोलकाता4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ममता ने कहा था वह व्यक्तिगत रूप से इसे स्वीकार नहीं करती हैं। लेकिन उनकी सरकार इसे लागू करेगी।
BJP ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और उन्हें जेल भेजने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया, “ममता बनर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में जेल जाने वाली दूसरी मुख्यमंत्री होंगी।”
दरअसल, हरियाणा के चार बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत ओम प्रकाश चौटाला ऐसे ही एक मामले में 2013 में जेल गए थे।
3 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के स्कूल भर्ती घोटाले से जुड़े कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था।
जिसमें SSC ने 2016 में 25 हजार शिक्षकों और गैर-शिक्षकों को नियुक्ति की थी। हाईकोर्ट ने इन नियुक्तियों को अवैध करार देते हुए कर्मचारियों को बर्खास्त किया था।
भ्रष्टाचार में शामिल पूरे मंत्रिमंडल को जेल जाना चाहिए – सुकांत मजूमदार
मजूमदार ने कहा कि करीब 26,000 भर्ती में से करीब 20,000 का चयन सही तरीके से हुआ, जबकि बाकी को राज्य की सत्तारूढ़ TMC नेताओं द्वारा किए गए घोटाले का लाभ मिला।
मजूमदार ने भ्रष्टाचार में शामिल पूरे मंत्रिमंडल को जेल भेजने की मांग की। उन्होंने कहा, “ कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को उन उम्मीदवारों की पहचान करने का सुझाव दिया था जिनकी भर्ती भ्रष्ट तरीकों से हुई थी। हालांकि, राज्य सरकार ने इस पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसके कार सभी उम्मीदवारों की नियुक्ति समाप्त कर दी गई।” उन्होंने कहा कि सरकार को वास्तविक उम्मीदवारों के भविष्य को बचाने के लिए अभी भी ऐसी कानूनी संभावना तलाशनी चाहिए।
व्यक्तिगत तौर पर फैसला स्वीकार नहीं – ममता बनर्जी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले ममता ने कहा- वह व्यक्तिगत रूप से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार नहीं करती हैं, लेकिन उनकी सरकार इसे लागू करेगी और चयन प्रक्रिया को फिर से दोहराएगी। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या विपक्षी BJP और CPM चाहते हैं कि बंगाल की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो जाए।
उन्होंने कहा, “इस देश के नागरिक के रूप में, मेरे पास हर अधिकार है और मैं जजों के प्रति सम्मान के साथ इस फैसले को स्वीकार नहीं कर सकती। मैं मानवीय दृष्टिकोण से अपनी राय व्यक्त कर रही हूं। गलत सूचना न दें या भ्रम पैदा न करें।”
जिम्मेदारी की भावना बची है, तो पद छोड़ दे – संबित पात्रा
ममता बनर्जी पर टिप्पणी करते हुए BJP के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है तो बनर्जी को कानून से कोई नही बचा सकता।
पात्रा ने कहा, “ममता बनर्जी को अब सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अगर उनमें जरा भी जिम्मेदारी की भावना बची है, तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए। वे निश्चित रूप से जेल जाएंगी। फैसले के बाद बनर्जी की विश्वसनीयता और वैधता खत्म हो गई है।”
बनर्जी के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानवीय आधार पर स्वीकार नहीं करने के बयान पर पात्रा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को उन पर अदालत की अवमानना का आरोप लगाना चाहिए।
इसके साथ ही BJP ने बर्खास्त किए गए निर्दोष कर्मचारियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से वेतन देने की भी मांग की है।
____________________
स्कूल भर्ती घोटाले मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
बंगाल में 25,753 शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश बरकरार:सुप्रीम कोर्ट बोला- सिलेक्शन प्रोसेस गलत; ममता बोलीं- व्यक्तिगत तौर पर फैसला स्वीकार नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के स्कूल भर्ती घोटाले से जुड़े कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। पूरी खबर पढ़ें…