Homeमध्य प्रदेशCM आज 2489.65 करोड़ की परियोजना का करेंगे लोकार्पण: 100 गांवों...

CM आज 2489.65 करोड़ की परियोजना का करेंगे लोकार्पण: 100 गांवों में होगी सिंचाई, उज्जैन-शाजापुर, मक्सी को पेयजल भी मिल सकेगा – Ujjain News


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पाइप लाइन का लोकार्पण करेंगे।

नर्मदा शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को तराना में लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वे तराना में श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर के नए महंत की चादर विधि कार्यक्रम और महारुद्र यज्ञ में भी शामिल होंगे।

.

सीएम सुबह 9:30 बजे शिप्रा नर्मदा परियोजना के 2489.65 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया, सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज, मंत्री गौतम टेटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। परियोजना से कुल 100 गांवों की 30218 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे उज्जैन जिले की दो तहसील (तराना, घटिया), विधानसभा क्षेत्र तराना के कुल 83 गांवों की 27490 हेक्टेयर भूमि तथा शाजापुर जिले की एक तहसील (शाजापुर) विधानसभा क्षेत्र शाजापुर के कुल 17 गांवों की 2728 हेक्टेयर भूमि लाभान्वित होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तराना में पाइपलाइन का लोकार्पण करेंगे।

100 गांवों को मिल सकेगा पानी परियोजना में कुल 2254 किमी (3000 एमएम व्यास से 63 एमएम व्यास) पाइप लाइन बिछाई गई है। नर्मदा शिप्रा योजना से उज्जैन शाजापुर जिले के 100 गांवों को सिंचाई के लिए पानी और उज्जैन, नागदा, तराना, घट्टिया, शाजापुर, मक्सी को पेयजल और उद्योग के लिए पानी मिल सकेगा। परियोजना के अंतर्गत ओंकारेश्वर जलाशय ग्राम बड़ेल जिला खंडवा से भूमिगत पाइपलाइन द्वारा 15 घन मीटर प्रति सेकेंड की दर से जल 435 मीटर ऊंचाई तक कुल 6 पंपिंग स्टेशन एवं 50 पंप मोटर के माध्यम से लिफ्ट किया जाएगा। जिसके लिए कुल 89 मेगावाट बिजली की आवश्यकता होगी।

परियोजना अंतर्गत मुख्य पाइप लाइन एवं वितरण प्रणाली से 2.5 हेक्टेयर चक तक कुल 2254 किमी (3000 एमएम व्यास से 63 एमएम व्यास) पाइप लाइन बिछाई गई है। प्रति 20 हेक्टेयर पर एक ओएमएस बाक्स अर्थात कुल 1539 बाक्स स्थापित किए गए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version