Homeउत्तर प्रदेशCNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी: लखनऊ समेत पांच जिलों...

CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी: लखनऊ समेत पांच जिलों में कल सुबह से लागू होगी बढ़ी दरें – Lucknow News



लखनऊ लखनऊ, आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में सीएनजी की कीमतों में 1 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया है। लखनऊ में ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा सप्लाई की जाने वाली सीएनजी के लिए अब 97.75 रुपए प्रति किलोग्राम भुगतान करना पड़ रहा है।

.

नई दरें 16 अप्रैल सुबह 6 बजे से लागू लखनऊ, आगरा, उन्नाव, अयोध्या एवं सुल्तानपुर में CNG की कीमतों में बढ़ौतरी 16 अप्रैल सुबह 6 बजे से लागू होंगी। लखनऊ और आगरा में CNG की कीमत 97.75 प्रति किलोग्राम होगी। जबकि पहले ये 96.75 रुपए थी। उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में भी एक रुपए बढ़ा कर 95.00 प्रति किलोग्राम की गई है।

PNG की कीमत भी बढ़ी पीएनजी की सप्लाई करने वाली कंपनी ने प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) में 1:07 रुपए बढ़ा कर उसे 58.50 रुपए कर दिया है। पुरानी कीमत: 57.43 प्रति SCM थी। कंपनी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, घरेलू प्राकृतिक गैस का कोटा कम होने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमतों में बढ़ौतरी के कारण यह कदम उठाया गया है। पीएनजी की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी का करीब 15 लाख परिवारों पर पड़ेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version