HomeबिहारCSP संचालक से लूटकांड में 3 जिलों में छापेमारी: समस्तीपुर एसपी...

CSP संचालक से लूटकांड में 3 जिलों में छापेमारी: समस्तीपुर एसपी जांच के लिए पहुंचे; CCTV में अपराधियों की तस्वीर कैद, एक संदिग्ध को उठाया – Samastipur News


समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर इलाके में सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। पटोरी डीएसपी बीके मेधाबी के नेतृत्व में देर रात पुलिस टीम ने समस्तीपुर के अलावा बेगूसराय, बाढ़ और बख्तियारपुर में छापेमारी की है। पूछताछ के लिए एक संदिग्ध

.

6 अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। लूट का सीसीटीवी भी फुटेज सामने आया है। पहचान छिपाने के लिए सभी ने गमछा से चेहरे को कवर कर रखा था। एसपी अशोक मिश्रा जांच के लिए खुद घटनास्थल पर पहुंचे। सीएसपी में मौजूद ग्राहकों और पीड़ित से अपराधियों की भाषा, हुलिया के बारे में जानकारी ली। पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे जिले से बाहरी गैंग का हाथ है।

जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

एसपी ने बताया कि बदमाशों के भागने की दिशा में एक टीम को लगाया गया है। रास्ते में पड़ने वाले सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

एक पेट्रोल पंप के कैमरे 2 बाइक सवार बदमाशों की तस्वीर कैद हुई है। सभी टीनएज नजर आ रहे हैं। जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। वैज्ञानिक अनुसंधान को भी देखा जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सीएसपी में मौजूद लोगों से पुलिस ने की पूछताछ।

2.10 लाख की हुई थी लूट

बता दें, सोमवार को जिले के मदुदाबाद पंचायत के कल्याणपुर गांव में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 2.10 लाख की लूट हुई थी। पीड़ित संचालक राजा प्रीतम ने बताया…

दोपहर 12 बजे के करीब 2 बाइक से 6 अपराधी पहुंचे थे। बाइक खड़ी करके सीधे सीएसपी के अंदर घुस गए। हथियार का भय दिखाकर काउंटर से रुपए निकाल लिए। विरोध करने पर कहा कि गोली मार देंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version