- Hindi News
- Career
- CUET UG 2025 Exam In Online Mode 5 Key Changes | UGC Chairman Jagdish Kumar
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2025 से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का UG लेवल एग्जाम फिर से कंप्यूटर बेस्ड मोड यानी ऑनलाइन होने वाला है। एग्जाम करवाने वाली संस्था यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी है।
उन्होंने यह भी कहा है कि अब स्टूडेंट्स अपने 12वीं के सब्जेक्ट्स के अलावा दूसरे सब्जेक्ट्स में भी CUET-UG एग्जाम दे सकेंगे। यानी अगर बोर्ड एग्जाम में मैथ्स ली है, तब भी बायोलॉजी या दूसरे सब्जेक्ट्स से CUET दे सकेंगे।
एम जगदीश कुमार के मुताबिक, UGC के एक एक्सपर्ट पैनल ने एग्जाम का रिव्यू करने के बाद इसमें कुछ बदलावों की सिफारिश की। पैनल ने पेपर के स्ट्रक्चर, पेपर्स की संख्या, एग्जाम के टाइम और सिलेबस जैसी कई चीजों पर विचार करने के बाद यह बदलाव सुझाए। इसके बाद UGC ने हाल ही में मुंबई में हुई मीटिंग में इन बदलावों को मंजूरी दी।
एम जगदीश कुमार का कहना था कि 2025 से एग्जाम CBT मोड में करवाने की वजह यह है कि दूसरे तरीकों की तुलना में ये मोड ज्यादा रिलाएबल और सेक्योर है। मनचाहे सब्जेक्ट्स चुनने का मौका इसलिए दिया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन में कोई भी स्ट्रीम चुनने का मौका मिल सके। ऑप्शनल क्वेश्चन हटाने को लेकर उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि जब कुछ सवाल ऑप्शनल होते हैं तो स्टूडेंट्स अलग-अलग सवाल चुनते हैं, जिनका डिफिकल्टी लेवल अलग-अलग हो सकता है।
CUET-UG एग्जाम पहली बार 2022 में हुआ था। एग्जाम 15 जुलाई से 30 अगस्त तक कई शिफ्ट में हुआ था। इसके चलते फाइनल रिजल्ट के दौरान मार्क्स का नॉर्मलाइजेशन करना पड़ा था। 2024 में एग्जाम हाइब्रिड मोड में हुआ था, संसाधनों की कमी के चलते दिल्ली में एग्जाम रद्द करना पड़ा था।
जगदीश कुमार का कहना है कि हम हर साल पिछले अनुभवों से सीखते हुए एग्जाम में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। जिन बदलावों को मंजूरी दी गई है, उन्हें जल्दी ही पब्लिक डोमेन में लाया जाएगा और फीडबैक के बाद फाइनल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
CUET के जरिए देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में मिलता है एडमिशन देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए CUET एग्जाम होता है। 2022 से पहले DU जैसी यूनिवर्सिटीज में 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन होता था। 2022 में CUET को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए अनिवार्य कर दिया गया। इसे स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी भी अपना सकती हैं।
यूनिवर्सिटीज के अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम के बजाय एक एंट्रेंस एग्जाम की व्यवस्था के तहत CUET लाया गया। जगदीश कुमार का कहना था कि टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए 100% का कट-ऑफ हास्यास्पद है। उन्होंने कहा था कि CUET देश के सभी छात्रों को एक समान अवसर उपलब्ध कराएगा।
ये खबर भी पढ़ें…
UPSC मेन्स का रिजल्ट जारी: 2,845 कैंडिडेट हुए पास; 13 से 19 दिसंबर तक भरना होगा डीटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म
संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने 2024 के सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मेन्स के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मेन्स क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स अब इंटरव्यू राउंड के लिए आगे जाएंगे। पूरी खबर पढ़िए…