मेष : आज आर्थिक मामलों में योजना बद्ध रूप से कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी. पूर्व से रुकी हुई कोई आर्थिक योजना पूर्ण होने की संभावना रहेगी. भाई बहनों की ओर से सामान्य सुख सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में आय बढ़ेगी. पैतृक धन संपत्ति के मामले को वरिष्ठ परिजनों के सहयोग एवं सानिध्य निपटा लेंगे.
वृषभ : आज उधार दिया गया धन वापस मिलेगा. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का शुभ समाचार मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के सहयोग से धन लाभ होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग बनेंगे. शेयर ,लॉटरी ,दलाली ,सट्टा आदि से धन लाभ होगा.
मिथुन : आज आर्थिक क्षेत्र में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. निर्माण संबंधित कार्य से धन लाभ होगा. राजनीति में बड़ा पूंजी निवेश करने का निर्णय सोच समझकर करें. विदेश से धन एवं आभूषण प्राप्त होंगे. जमा पूंजी धन खर्च करने से बचें.
कर्क : आज व्यापार में किए गए कुछ परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे. लॉटरी, दलाली आदि से यकायक लाभ प्राप्त होगा. किसी विपरीत लिंग साथी से मनपसंद उपाय प्राप्त होंगे. संतान का जॉब अथवा नौकरी लगने से धन लाभ होने के योग हैं. सामाजिक कार्य पर अपने सामर्थ्य के अनुसार खर्च करें. धन का अपव्यय करने से बचें.
Neelam Gemstone Benefits: फकीर को भी करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है यह रत्न! जानें इसे पहनने के फायदे
सिंह : आज आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. अचानक धन लाभ तथा धन खर्च होने की संभावना बन रही है. वाहन,मकान ,संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी. आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय ले. जल्दी बाजी में पूंजी निवेश न करें. संपत्ति संबंधी कार्यों में अधिक भागदौड़ करनी पड़ेगी. कार्य बनने की कुछ संभावना हो सकती है. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा.
कन्या : आज विदेश सेवा से जुड़े लोगों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. उद्योग धंधे की योजना सफल होगी. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि से धन लाभ होगा. ससुराल पक्ष से आर्थिक मदद लेने के प्रयास सफल होंगे. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. भूमिगत द्रव्य अथवा गुप्त धन प्राप्त होगा.
तुला : आज ससुराल पक्ष से धन एवं उपहार मिल सकते हैं. किसी कीमती वस्तु के चोरी होने अथवा गुम होने के योग हैं. अतः सजग एवं सावधान रहें. आर्थिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी. धन संचय करने में परेशानी होगी. कर्ज लेने में अधिक सावधानी बरतें. नवीन संपत्ति खरीदने के लिए समय स्थिति अधिक अनुकूल नहीं रहेगी. इस संबंध में विशेष सावधानी बरतें. संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए आज का दिन सकारात्मक नहीं रहेगा.
वृश्चिक : आज संपत्ति संबंधी विवादों को यथाशीघ्र निपटने का प्रयास करें. आर्थिक मामलों में सोच समझकर पूंजी निवेश करें. इष्ट मित्रों की ओर से संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में लाभ प्राप्त होगा. आर्थिक क्षेत्र में सुधार होगा. आर्थिक क्षेत्र में जागरूकता बरतें.
कुंडली में खराब हैं ये ग्रह, तो खराब हो सकती है आपकी आंखें, होंगे इससे जुड़े रोग, जानें ज्योतिष उपाय
धनु : आज धन की आय के साथ खर्च भी अधिक होने की संभावना है. इस संबंध में विशेष सावधानी बरते. संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. शीघ्र कोई बड़ा निर्णय न लें. माता से आर्थिक मदद मिलेगी. किसी पुराने ऋण को चुकाने में सफल होंगे. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्य पर सोच विचार कर धन खर्च करें.
मकर : आज नवीन संपत्ति खरीदने की योग बनेंगे. संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में सावधानी बरतें. इस संबंध में जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. आर्थिक मामलों में धीरे-धीरे प्रगति होने की संभावना अधिक रहेगी. भौतिक सुख संसाधनों की वस्तुओं पर खर्च होने के योग बनने की संभावना है. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि होने से आर्थिक पक्ष सुधरेगा.
कुंभ : धन के लेनदेन में सावधानी बरतने की संभावना रहेगी. मकान, वाहन, खरीदने की योजना बन सकती है. संबंध में प्रयासरत रहने की सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में कोई महत्वपूर्ण निर्णय सोच समझ कर ले. ऋण चुकाने में सफल होंगे. माता-पिता से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. उधर दिया गया धन वापस मिलेगा. राजनीति में लाभ का पद मिल सकता है.
मीन : आज आर्थिक मामलों में चल रही परेशानियां कम होगी. मकान, वाहन खरीदने की योजना बनेगी. इस संबंध में मित्रों से सहयोग प्राप्त हो सकता है. प्रेम संबंध में धन एवं उपहार का लाभ होगा. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पिता से आर्थिक मदद लेने के प्रयास सफल होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति के साथ पैकेज बढ़ने का समाचार मिलेगा.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 18:31 IST