Homeराज्य-शहरDC ऑफिस मंडी को बम से उड़ाने की धमकी: कर्मचारियों में...

DC ऑफिस मंडी को बम से उड़ाने की धमकी: कर्मचारियों में अफरा-तफरी, खाली कराया गया दफ्तर, बम डिस्पोजल स्क्वॉड जांच में जुटा – Mandi (Himachal Pradesh) News


DC ऑफिस मंडी के बाहर तैनात पुलिस बल

हिमाचल प्रदेश के मंडी में डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद प्रशासन ने एक्शन में आ गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे भवन को खाली करवा दिया गया है। मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया गया है।

.

भवन में स्थित सभी कार्यालयों के कर्मचारियों और आगंतुकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। इस भवन में तीन महत्वपूर्ण कार्यालय चल रहे हैं। इनमें डीसी कार्यालय, एसपी कार्यालय और कोर्ट परिसर शामिल हैं। धमकी की सूचना मिलते ही भवन में मौजूद बड़ी संख्या में लोग बाहर की ओर भाग निकले।

इससे कर्मचारियों और मंडी वासियों में अफरा-तफरी मच गई। जांच एजेंसियां सतर्क हो गई है और पूरे भवन की तलाशी ली रही हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version