Homeस्पोर्ट्सDC के खिलाफ मैच में कोहली के पास होगा 'विराट' रिकॉर्ड बनाने...

DC के खिलाफ मैच में कोहली के पास होगा ‘विराट’ रिकॉर्ड बनाने का मौका, बन सकते हैं ऐसा करने वाले पहले भारतीय – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
विराट कोहली

IPL 2025 में 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला RCB के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस मैच के दौरान विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का होगा। अगर वो आज के मुकाबले में अर्धशतक लगा देते हैं तो वो एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे जो इससे पहले कोई भी भारतीय नहीं कर पाया है। विराट IPL 2025 में अब तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 67 रनों की पारी खेली थी और वो आने वाले मैचों में अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

टी-20 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे विराट कोहली

विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अगर अर्धशतक लगाते हैं तो वो टी20 फॉर्मेट में अपने 100 अर्धशतक पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम है। वॉर्नर ने अपने टी-20 करियर में 108 अर्धशतक लगाए हैं।

IPL 2025 में विराट का प्रदर्शन रहा है शानदार

मौजूदा सीजन में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे यहीं। उन्होंने सीजन की शुरुआत केकेआर के खिलाफ मैच में शतक के साथ की। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में, उन्होंने 42 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेलकर आरसीबी को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। 

दिल्ली के खिलाफ शानदार रहा है कोहली का रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला हमेशा चला है। इस टीम के खिलाफ वो हजार से अधिक रन बना चुके हैं। DC के खिलाफ उन्होंने अब तक 29 मैचों की 28 पारियों में 50.33 की औसत से 1057 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 बार अर्धशतक लगाया है। एक मैच में उनके पास शतक लगाने का मौका था लेकिन वो 99 के स्कोर पर आउट हो गए थे। आज एक बार फिर फैंस को विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

यह भी पढ़ें

मैच में टर्निंग प्वाइंट बना इस खिलाड़ी का विकेट, ताश के पत्तों की तरह बिखरी राजस्थान की टीम

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कैसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन, लगाए हैं इतने अर्धशतक

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version