Homeस्पोर्ट्सDC vs RR: दिल्ली में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज करेंगे...

DC vs RR: दिल्ली में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज करेंगे कमाल, जानें अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का हाल – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
अरुण जेटली स्टेडियम

IPL 2025 के 32वें मैच में 16 अप्रैल को दिल्‍ली कैपिटल्‍स का सामना राजस्‍थान रॉयल्‍स से होगा। यह मुकाबला दिल्‍ली की टीम अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेलेगी। इससे पहले 13 अप्रैल को इस मैदान पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था, जिसे MI ने 12 रन से अपने नाम किया। घरेलू मैदान पर दिल्‍ली को हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के लिए यह इस सीजन की पहली हार थी। इससे पहले उन्होंने लगातार चार मुकाबले जीते थे।

अब राजस्थान के खिलाफ मुकाबले को जीतकर दिल्ली की टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि DC vs RR मैच के दौरान दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है। इस मैदान पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे ज्यादा मदद मिलेगी इस बात की जानकारी भी हम आपको देंगे।

DC vs RR: अरुण जेटली स्टेडियम के पिच का मिजाज

दिल्‍ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रहा है। तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाजों को यहां रन बनाने में आसानी होती है। दिल्‍ली की पिच पर गेंदबाजों को ज्‍यादा मदद नहीं मिलती है। ऐसे में यहां फास्ट बॉलर्स को विकेट निकालने के लिए थोड़ी अधिक मेहनत करनी होगी। हालांकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है तब स्पिनर्स को यहां हल्की मदद मिलती है।

DC vs RR: अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े

अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 91 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 बार मैच जीता है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 46 मैचों में जीत दर्ज की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। इस ग्राउंड पर हाइएस्‍ट स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम है, 2024 में SRH ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266/7 को स्कोर बनाया था। वहीं लोएस्‍ट टोटल बनाने का रिकॉर्ड दिल्‍ली के नाम है, 2013 में दिल्ली की टीम सीएसके के खिलाफ सिर्फ 83 रन बना पाई थी।

DC vs RR: कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का मिजाज

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 16 अप्रैल को दिल्ली में काफी गर्मी रहेगी। दिन के समय अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। तब प्लेयर्स को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस को पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें

PBKS के खिलाफ मिली हार के लिए अजिंक्य रहाणे ने किसे बताया जिम्मेदार, टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

कोलकाता की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, करोड़ों लेकर भी दे रहा सिर्फ सिरदर्द

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version