मिचेल स्टार्क
आईपीएल के 18वें सीजन का 10वां मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर्स में 163 रन बनाकर सिमट गई जिसमें उन्हें समेटने में मिचेल स्टार्क की भूमिका अहम रही। स्टार्क ने इस मैच में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए अपने 3.4 ओवर्स के स्पेल में 35 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए। स्टार्क इसी के साथ जहां अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब हुए तो वहीं अब स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में बतौर विदेशी खिलाड़ी एक मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी स्पेल फेंकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
स्टार्क ने फेंका दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में दूसरा सबसे शानदार स्पेल
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम पर है, जिन्होंने साल 2008 में खेले गए सीजन में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैच में 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। वहीं अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क का नाम है जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में 35 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए हैं। मिचेल स्टार्क का ये उनके टी20 करियर का भी अभी तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जिसमें इससे पहले उन्होंने साल 2015 के आईपीएल सीजन में ही पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले बॉलर
- अमित मिश्रा – 17 रन देकर 5 विकेट बनाम डेक्कन चार्जर्स (साल 2008)
- मिचेल स्टार्क – 35 रन देकर 5 विकेट बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (साल 2025)
- अमित मिश्रा – 11 रन देकर 4 विकेट बनाम पंजाब किंग्स (साल 2016)
- कुलदीप यादव – 14 रन देकर 4 विकेट बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (साल 2022)
- रजत भाटिया – 15 रन देकर 4 विकेट बनाम डेक्कन चार्जर्स (साल 2009)
आईपीएल में 5 विकेट हॉल लेने वाले बने दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक उम्र में 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले के नाम पर है, जिन्होंने साल 2009 के आईपीएल सीजन में 38 साल 183 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ये कारनामा किया था। वहीं अब स्टार्क इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उन्होंने 35 साल 59 दिन की उम्र में आईपीएल में 5 विकेट हॉल लिया है। वहीं स्टार्क आईपीएल में एक मैच में 5 विकेट लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी हैं। उनसे पहले जेम्स फॉल्कनर ने 2 बार, एंड्रयू टाय और एडम जम्पा ने ये कारनामा किया था।
आईपीएल में सबसे अधिक उम्र में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
- अनिल कुंबले – 38 साल 183 दिन बनाम राजस्थान रॉयल्स (साल 2009)
- मिचेल स्टार्क – 35 साल 59 दिन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (साल 2025)
- मोहित शर्मा – 34 साल 250 दिन बनाम मुंबई इंडियंस (साल 2023)
- दिमत्री मैस्करानेस – 34 साल 165 दिन बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया (साल 2012)
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा, तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए शेड्यूल का हुआ ऐलान
KKR की टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, खराब स्वास्थ्य के बाद फिट हुआ ये घातक खिलाड़ी!
Latest Cricket News