Last Updated:
आज के दिन अक्षय तृतीया पर कई बेहतरीन योग का निर्माण हो रहा है, जिसका फायदा धनु राशि के जातकों को मिलेगा. धनु राशि के जातकों को आज अपने संतान की तरफ से अच्छे समाचार मिलने वाले हैं.
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों को आज आर्थिक लाभ हो सकता है.
- नया काम शुरू करने के लिए आज का दिन शुभ है.
- संतान की तरफ से अच्छे समाचार मिल सकते हैं.
जमुई:- 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया है और आज का दिन धनु राशि के जातकों के लिए कई बड़ी खुशखबरी सामने लेकर आया है. अक्षय तृतीया के दौरान धनु राशि के जातकों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. उन्हें आर्थिक लाभ हो सकता है. इसके साथ ही उन्हें जीवन से संबंधित कई सारी परेशानियों का हल मिलने वाला है.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा Local 18 को बताते हैं कि आज के दिन अक्षय तृतीया पर कई बेहतरीन योग का निर्माण हो रहा है, जिसका फायदा धनु राशि के जातकों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि धनु राशि के जातक अगर कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो आज से बढ़िया मौका उन्हें कभी नहीं मिल सकता. आज के दिन अगर वह कोई भी नया व्यापार या रोजगार शुरू करते हैं, तो उसमें उन्हें निश्चित सफलता मिल सकती है.
संतान की तरफ से मिलने वाला है अच्छा समाचार
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज अपने संतान की तरफ से अच्छे समाचार मिलने वाले हैं. आज आपका दिन काफी अच्छा बीतने वाला है. आपको अपने किसी नाते-रिश्तेदार की तरफ से भी खुशखबरी मिल सकती है. जिस कारण आपका दिन काफी खुशनुमा बना रहेगा. आप जहां काम करते हैं वहां या अगर आप कारोबार करते है, तो वहां भी आज का दिन आपके लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है.
आपके काम की सराहना की जाएगी, जिस कारण आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और अपने कार्यस्थल पर आपकी सफलता के कारण पदोन्नति के भी अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर आप कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो आज के दिन आप निवेश कर सकते हैं. उसमें भी आपको भारी लाभ मिलने वाला है.
प्रेमिका के साथ गुजारेंगे हसीन लम्हे
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ काफी हसीन लम्हे बिताएंगे. आप अगर किसी के साथ प्यार में हैं, तो आज आपको काफी मनोरंजक पल मिलने वाले हैं. आप जहां नौकरी करते हैं, वहां आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. आप आज किसी की भी बात अनसुनी कर अपने अनुसार काम कर सकते हैं, जिसका फायदा ही आपको मिलने वाला है.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज आपको अपने परिवार के साथ बाहर जाना पड़ सकता है और आप खुशियों के पल व्यतीत करने वाले हैं. आज आप पीपल के पांच पत्तों को लेकर उसमें पीला चंदन लगाकर अगर उसे नदी में प्रवाहित करें, तब उसका फायदा आपको मिलेगा. आज के दिन धनु राशि के जातकों का शुभ अंक 9 है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.