Last Updated:
धनु राशि के जातकों के करियर में आज उन्नति के संकेत दिख रहे हैं. आप जिस जगह काम करते हैं, वहां आपको उन्नति मिल सकती है. साथ ही आज आपको नई जिम्मेदारियां भी मिलने वाली हैं.
धनु राशि
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों को करियर में उन्नति मिलेगी.
- प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी.
- धनु राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा.
जमुई:- 09 मई 2025 को हस्त नक्षत्र में सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है. आज कई राशि के जातकों पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. आज के दिन कई राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. आज के दिन इन राशि के जातकों के लिए कारोबार में बड़ा फायदा होगा. आपको आज अपने कारोबार में मनचाहा लाभ मिलने वाला है.
आप आपकी कमाई काफी बढ़ने वाली है, जिस कारण आज आपको प्रसन्नता मिलेगी. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने लोकल 18 को बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को भी इन योग का काफी लाभ मिलेगा. आज धनु राशि के जातकों को काफी तरक्की मिलेगी और आपका मान-सम्मान बढ़ने वाला है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलने वाली है.
धनु राशि के लिए काफी अच्छा रहेगा आज का दिन
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज का दिन धनु राशि के लिए काफी अच्छा गुजरेगा. धनु राशि के जातकों के करियर में आज उन्नति के संकेत दिख रहे हैं. आप जिस जगह काम करते हैं, वहां आपको उन्नति मिल सकती है. साथ ही आज आपको नई जिम्मेदारियां भी मिलने वाली हैं. अगर आप कोई सरकारी नौकरी करते हैं या शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े हैं, तब आपको अपने काम की जगह पर सम्मान मिल सकता है.
धनु राशि के जातकों को आज उनके भाग्य का भी भरपूर साथ मिलने वाला है. अगर आपका कोई काम लंबे समय से रूका हुआ है, तो आज वह पूरा हो सकता है. अगर आप निवेश करना चाहते हैं या किसी चीज में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा है. अगर आज आप निवेश करते हैं, तो भविष्य में उसके काफी बेहतर परिणाम सामने आएंगे और आपको बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है.
काम की वजह से होगा थकान, करें यह उपाय
ज्योतिषाचार्य ने बताया की धनु राशि के जातकों को आज काम की अधिकता होगी, जिस कारण उन्हें थकान की अनुभूति हो सकती है. उन्होंने बताया कि आज का दिन आपके लिए व्यस्थताओं से भरा रहेगा. आज आपको किसी व्यावसायिक यात्रा पर जाना पड़ सकता है. अगर आप अपने सेहत को लेकर लापरवाह हैं, तो यह आपको परेशान कर सकता है.
धनु राशि के जातकों के प्रेम संबंध में आज करीबी बढ़ने वाली है. धनु राशि के जातकों को आज अपने परिवार की कमी का एहसास हो सकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 9 मई 2025 के दिन धनु राशि के जातकों को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. ऐसा करना उनके लिए फायदेमंद रहने वाला है. आज के दिन धनु राशि के जातकों के लिए शुभ अंक 8 है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.