Last Updated:
Dress according Planet : ग्रहों के अनुसार, उनके कलर के कपड़ों को पहनने से उस ग्रह की कृपा हमें मिलने लगती है और भाग्य का साथ मिलने लगता है. हमारे बिगड़े हुए काम भी बनने लगते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी रा…और पढ़ें
Dress according Planet : ज्योतिष विद्या में 12 राशियों और 9 ग्रहों का उल्लेख किया गया है. हर राशि का स्वामी ग्रह और अपना स्वभाव होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का अपना शुभ रंग भी होता है. अपनी राशि के अनुसार शुभ रंग के वस्त्र धारण करने से ग्रहों की स्थिति मजबूत करने में मदद मिलती है साथ ही जीवन में आ रही परेशानियां भी दूर की जा सकती हैं.ज्योतिष के अनुसार कपड़ों और सफलता में गहरा संबंध है. राशि अनुसार रंगों के कपड़े पहनने से हमें अपने कार्यों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
राशि और दिन का रखें ध्यान : यदि आप जीवन में सफलता चाहते हैं तो हर वार और राशि के अनुसार ही ड्रेस का चयन करें. इसे शुभता की संभावना बढ़ जाएगी और आपको अच्छा महसूस होगा. इसे आपकी सफलता का ग्राफ भी धीरे धीरे बढ़ने लगेगा. 7 वार की सात ड्रेस और और एक ड्रेस आपकी राशि के रंग की. तो आओ जानते हैं कि आपकी राशि का कौन सा रंग है.
Vastu Tips For Purse: पर्स में रखें ये 9 चीजें, कंगाली पास में भटकेगी नहीं, कर्जा भी होगा दूर! जानें वास्तु नियम
राशि के मुताबिक कपड़े पहनने की मान्यता है. राशि के हिसाब से कपड़े पहनने से भाग्यशाली रंग मिलता है और जीवन में खुशहाली आती है.किस राशि के जातकों को किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए जिससे उन्हें भाग्य का साथ मिलता है.आइए जानते हैं.
मेष : मेष राशि के लोगों के लिए लाल रंग शुभ माना जाता है.
वृषभ : वृषभ राशि के लोगों के लिए सफ़ेद रंग शुभ माना जाता है.
मिथुन : मिथुन राशि के लोगों के लिए हरा रंग शुभ माना जाता है.
कर्क : कर्क राशि के लोगों के लिए सफ़ेद और नीला रंग शुभ माना जाता है.
सिंह : सिंह राशि के लोगों के लिए सुनहरा पीला रंग शुभ माना जाता है.
कन्या : कन्या राशि के लोगों के लिए हरा, भूरा, और नारंगी रंग शुभ माना जाता है.
तुला : तुला राशि के लोगों के लिए गुलाबी रंग शुभ माना जाता है.
वृश्चिक : वृश्चिक राशि के लोगों के लिए लाल, नारंगी, केसरिया, और पीला रंग शुभ माना जाता है.
धनु : धनु राशि के लोगों के लिए बैंगनी रंग शुभ माना जाता है.
मकर : मकर राशि के लोगों के लिए नीला और काला रंग शुभ माना जाता है.
कुंभ : कुंभ राशि के लोगों के लिए नीला और बैंगनी रंग शुभ माना जाता है.
मीन : मीन राशि के लोगों के लिए पीला रंग शुभ माना जाता है.
January 21, 2025, 16:07 IST
राशि के अनुसार लकी कलर के पहनें कपड़े, भाग्य का मिलेगा साथ, बनेंगे सभी काम