5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2025-26 एकेडमिक ईयर से सिंगल गर्ल चाइल्ड को पोस्ट ग्रेजुएशन में कोटा देने यानी सीट रिजर्व करने की योजना बनाई है। इसके लिए 27 दिसंबर को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में चर्चा हुई।
दिल्ली यूनिवर्सिटी पहले से ही ग्रेजुएशन लेवल पर सिंगल चाइल्ड के लिए हर एक कोर्स में एक सीट रिजर्व करती है, ये पॉलिसी 2023-24 एडमिशन में शुरू की गई है।
सभी 77 पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम पर लागू होगा कोटा सिस्टम
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन कॉमन एंट्रेंस यूनिवर्सिटी एग्जाम (CUET) के जरिए मिलता है। इसके बाद कॉमन सीट अलॉटमेंट प्रोसेस (CASA) होता है।
2023-24 एडमिशन साइकिल के दौरान, 90,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 13,500 पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) सीटों के लिए अप्लाई किया था। यदि ये प्रपोजल पास हो जाता है तो ये कोटा सिस्टम यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तावित सभी 77 पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम पर लागू होगा।
डीयू में सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा के अलावा भी अलग-अलग नियमानुसार रिजर्वेशन दिया जाता है। जैसे स्पोर्ट्स कोटा, पीडब्ल्यूडी, सशस्त्र बल कर्मियों के बच्चे और विधवाएं (CW), और अनाथ बच्चों को दिया जाने वाल कोटा शामिल है।
मई 2024 से ग्रेजुएशन में रिजर्वेशन शुरू किया
ग्रेजुएशन में सिंगल गर्ल चाइल्ड को कोटा देने के लिए 28 मई को डीयू ने CSAS (कॉमन सीट एप्लिकेशन सिस्टम) पोर्टल शुरू किया था। इसी के साथ ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एंट्रेंस प्रोसेस भी शुरू किया था।
डीयू के डीन हनीत गांधी ने कहा था कि इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी नई पहल करते हुए सिंगल गर्ल चाइल्ड को यूनिवर्सिटी एडमिशन में रिजर्वेशन देगी। सभी कोर्स में एक-एक सीट सिंगल गर्ल चाइल्ड स्टूडेंट के लिए रिजर्व की जाएगी। ये नियम यूनिवर्सिटी ने सुपरन्यूमरेरी कोटा के अंतर्गत बनाया था।
कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के अंतर्गत एडमिशन पोर्टल लॉन्च किया। इसमें मेरिट के बेसिस पर एडमिशन होगा। इस योजना के तहत, इस साल 69 कॉलेजों में 764 छात्राओं को एडमिशन मिला।
एजुकेशन की ये खबर भी पढ़ें..
DU में हिंदू स्टडीज में पीएचडी की तैयारी:जॉइंट डायरेक्टर बोलीं- इससे मौके बढ़ेंगे, काउंसिल की बैठक में आज फैसला, 10 सीटों पर शुरुआत
दिल्ली यूनिवर्सिटी 2025-26 एकेडमिक ईयर से हिंदू स्टडी में पीएचडी कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रही है। ये तैयारी स्टैंडिंग कमेटी के एक प्रपोजल के आधार पर की जा रही है। सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की गवर्निंग बॉडी ने सिफारिश की है कि हिंदू स्टडीज पीएचडी कार्यक्रम 2025-26 में शुरू किया जाए। पूरी खबर पढ़ें….
एमपी बोर्ड ने 12वीं के लिए नई गाइडलाइन जारी की:स्ट्रीम में अब नहीं होगा बदलाव; 31 दिसंबर तक के लिए करेक्शन विंडो भी ओपन की
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए सब्जेक्ट या फैकल्टी बदलने का ऑप्शन बंद कर दिया है यानी अब स्टूडेंटस 11वीं के बाद अपना सब्जेक्ट नहीं बदल पाएंगे। पूरी खबर पढ़ें…