Homeछत्तीसगढED ने पूर्व-मंत्री कवासी समेत कई लोगों को भेजा समन: पूछताछ...

ED ने पूर्व-मंत्री कवासी समेत कई लोगों को भेजा समन: पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया, कैश-दस्तावेज, फोन-हार्ड डिस्क समेत कई सामान जब्त – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2000 करोड़ का शराब घोटाला हुआ। इस मामले में ED ने शनिवार को पूर्व आबकारी मंत्री और सुकमा विधायक कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

.

दरअसल, शनिवार सुबह ईडी ने एक साथ रायपुर, सुकमा और धमतरी समेत आधा दर्जन जगहों पर CRPF की फोर्स के साथ पहुंची। शाम तक चली कार्रवाई में इलेक्ट्रानिक डिवाइस, कैश, दस्तावेज, मोबाइल और हार्ड डिस्क जब्त किया गया है। ED ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, कवासी, बेटे और कुछ लोगों को समन जारी कर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी की जांच में पूर्व आबकारी मंत्री समेत कई लोगों के नाम की जिक्र हुआ था।

पूछताछ में नाम आए थे सामने, फिर एक्शन

प्रवर्तन निदेशालय शराब घोटाले मामले में जांच कर रही है। इस दौरान पूर्व आबकारी मंत्री समेत कई लोगों के नाम की जिक्र हुआ था। पहले भी ईडी ने राज्य सरकार को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन लिखा था। जिसके बाद ACB-EOW ने 37 से ज्यादा लोगों पर नामजद FIR की थी।

इसमें पूर्व मंत्री कवासी लखमा का भी नाम है। उन पर आरोप है कि उन्हें हर माह 50 लाख रुपए कमीशन दिया जाता था। चर्चा है कि अधिकांश दस्तावेज में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा का हस्ताक्षर है। इस आधार पर उन्हें आरोपी बनाया गया है।

इसमें उनके तत्कालीन ओएसडी का नाम है, जिनके यहां भी छापे की चर्चा है। वो अभी बस्तर प्राधिकरण में ओएसडी के पद पर पदस्थ है। जांच के दायरे में कई ठेकेदारों को भी रखा है।

इन ठिकानों पर पड़ा था छापा

28 दिसंबर को ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री कवासी के धरमपुरा स्थित विधायक बंगला और सुकमा स्थित उनके दो मकान में छापेमारी की है। एक मकान में उनका बेटा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी अपने परिवार के साथ रहता है। दूसरे मकान में भी उनके परिवार के सदस्य रहते हैं।

सुकमा में ही ईडी ने नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू और ठेकेदार अभिषेक सिंह भदौरिया के ठिकानों में दबिश दी। दोनों ही कवासी के करीबी है। वहीं, रायपुर में कवासी के करीबी सुशील ओझा के चौबे कॉलोनी स्थित मकान में भी ईडी पहुंची, लेकिन ओझा घर पर नहीं थे।

कांग्रेस नेता रामभुवन कुशवाहा के घर दबिश

धमतरी में कांग्रेस नेता रामभुवन कुशवाहा के घर ईडी की टीम ने दबिश दी। टीम पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी कुशवाहा के घर सुबह पहुंची। बंद कमरे में कई घंटे जांच की। इस दौरान टीम ने रामभुवन कुशवाहा के घर से दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हार्ड डिस्क सिस्टम को जब्त किया है। टीम कई जरूरी दस्तावेज लेकर लौट गई।

………………………………

इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए…

कांग्रेस बोली- लखमा पर कार्रवाई की वजह निकाय चुनाव: जब चुनाव तब ED का छापा, कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही BJP

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी और करीबी सुशील ओझा के घर ED की रेड।

छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी और करीबी सुशील ओझा के घर ED की रेड की वजह कांग्रेस ने निकाय और पंचायत चुनाव को बताया है। कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, वरिष्ठ आदिवासी नेता पर ED की कार्रवाई बीजेपी की दुर्भावना को दर्शाती है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version