HomeबॉलीवुडFarmer leader Rakesh Tikait said- Salman should apologize | किसान नेता राकेश...

Farmer leader Rakesh Tikait said- Salman should apologize | किसान नेता राकेश टिकैत बोले- सलमान माफी मांग लें: लॉरेंस बदमाश आदमी है, वो कभी भी नुकसान पहुंचा सकता है


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि सलमान खान को बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांग लेनी चाहिए।

राकेश टिकैत ने कहा, ‘यह समाज से जुड़ा मामला है। सलमान खान को मंदिर जा कर माफी मांग लेनी चाहिए। नहीं तो जेल में बंद आदमी (लॉरेंस बिश्नोई) पता नहीं कब टपकवा दे।’

उन्होंने आगे कहा कि लॉरेंस बदमाश आदमी है।

नरेश टिकैत ने कहा था- सलमान ने गलती की है

हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी सलमान खान से माफी मांगने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था, ‘सलमान खान ने बहुत बड़ी गलती की है। उसे बिश्नोई समाज से माफी मांग कर अपना पल्ला छुड़ा लेना चाहिए। पूरे हिंदू समाज और देश से माफी मांगे कि भाई मुझसे गलती हुई, मुझे ऐसा नहीं करना था। सभी मुसलमान अच्छे हैं। इसमें सारे समाज का दोष नहीं है।’

अनूप जलोटा बोले- सलमान को बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांगनी चाहिए

कुछ समय पहले सिंगर अनूप जलोटा ने भी कहा था कि भले ही सलमान खान ने काले हिरण की हत्या न की हो। लेकिन उन्हें बिश्नोई मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। उन्हें परिवार और करीबियों की सेफ्टी के लिए यह कदम उठा लेना चाहिए।

एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मेरी सलमान से छोटी सी रिक्वेस्ट है कि वह अपनी, फैमिली और करीबी दोस्तों की भलाई के लिए मंदिर में जाकर माफी मांगें। मुझे यकीन है कि वे उनकी माफी स्वीकार कर लेंगे। सलमान को जाना चाहिए और फिर सुरक्षित जीवन जीना चाहिए। यह मामले को उलझाने का समय नहीं है। चाहे उन्होंने मारा हो या नहीं, सलमान को माफी मांगनी चाहिए। झगड़े में फंसने से किसी को कुछ नहीं मिलेगा।

बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- हम 25 साल से यह दर्द झेल रहे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा (एआईबीएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कुछ समय पहले काले हिरण मामले में एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘सलमान खान ने काले हिरण को मारा था और इससे समुदाय को ठेस पहुंची है। हम पिछले 24-25 सालों से इस दर्द को झेल रहे हैं, लॉरेंस (बिश्नोई) भी इससे आहत हैं। बिश्नोई समुदाय चाहता है कि सलमान खान माफी मांगे क्योंकि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है। उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए लेकिन वह माफी नहीं मांग रहे हैं। बिश्नोई समुदाय निस्वार्थ भाव से पर्यावरण और जंगली जानवरों की रक्षा करता है।’

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई।

………………..

सलमान खान और धमकियों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1. धमकियों के बीच BB 18 की शूटिंग करने पहुंचे सलमान: सेट पर कड़ी सुरक्षा; 6 दिन पहले दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी

सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। हालांकि, उन्हें लॉरेंस गैंग से धमकियां मिली हैं। सलमान, जो कई सालों से शो होस्ट कर रहे हैं, इन धमकियों से घबराए नहीं हैं। लेकिन अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने खास इंतजाम किए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

2. सलमान खान को फिर धमकी: मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है। धमकाने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version