Homeस्पोर्ट्सGT vs MI: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज फिर पड़ेंगे भारी या...

GT vs MI: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज फिर पड़ेंगे भारी या गेंदबाज करेंगे वापसी – India TV Hindi


Image Source : GETTY
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच पिच रिपोर्ट

आईपीएल के 18वें सीजन के 9वें मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। इस मैच में हार्दिक पांड्या की बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस टीम की प्लेइंग 11 में वापसी तय है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर खेला जाएगा। गुजरात और मुंबई दोनों को इस सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उनकी नजरें पहली जीत पर होगी ताकी प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला जा सके।

अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए है काफी मुफीद

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, इस स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों का कमाल देखने को अब तक मिला है, जिसमें अब तक यहां पर खेले गए 36 आईपीएल मैचों में 16 बार जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 20 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही है। इस स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम 17 बार मैच भी जीतने में सफल रही है जबकि 19 बार टॉस हारने वाली टीम मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही है। यहां पर आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 243 रनों का है। वहीं पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 160 से 170 रनों का देखने को मिला है।

मुंबई के खिलाफ मैच में शुभमन गिल पर रहेंगी सभी की नजरें

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें उन्होंने अब तक आईपीएल में मुंबई के खिलाफ 12 मुकाबले खेले हैं और उसमें वह 36.67 के औसत से 440 रन बनाने में कामयाब हुए है। गिल के बल्ले से मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली है, ऐसे में सभी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि गिल पहले मुकाबले में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए थे।

ये भी पढ़ें

सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने दी टीम को चेतावनी, कहीं एमएस धोनी पर तो निशाना नहीं!

WTT स्टार कंटेंडर में पायस जैन ने किया बड़ा उलटफेर, चेन्नई में साथियान ज्ञानसेकरन को दी करारी शिकस्त

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version