19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीवी शो शाका लाका बूम बूम बाल में कलाकार का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज करने की मांग के साथ ही 27 लाख रुपए भी मांगे हैं। दरअसल, हंसिका और उनकी मां पर उनकी एक्स-भाभी और एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स ने 2024 में घरेलू हिंसा और अन्य आरोपों के तहत मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था।
टाइम्स नाऊ के मुताबिक, हंसिका मोटवानी और उनकी मां ज्योति मोटवानी ने गुरुवार, 3 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने अपनी एक्स भाभी नैन्सी जेम्स द्वारा उनके खिलाफ दर्ज किए गए आपराधिक मामले को रद्द करने की मांग की।
याचिका में कहा गया है कि FIR बदले की भावना से दर्ज की गई थी, जब हंसिका ने मुस्कान और भाई प्रशांत से ₹27 लाख रुपए मांगे थे, जो उसने उनके शादी के खर्चों के लिए उधार दिए थे। उनका आरोप है कि यह राशि शादी के प्लानर्स को भुगतान करने के लिए इस्तेमाल की गई थी, लेकिन न तो मुस्कान और न ही प्रशांत ने उसे वापस किया।
हंसिका ने याचिका में आगे कहा कि उनके भाई की शादी में जो भी समस्या आई, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी एक्स-भाभी ने यह मुकदमा सिर्फ पैसों का समझौता करने के लिए दबाव डालने के मकसद से दर्ज किया है।
2024 में हुआ था हंसिका और उनकी मां पर केस
टाइम्स नोउ के मुताबिक, मुस्कान ने साल 2024 में हंसिका और उनकी मां पर IPC की क्रूरता (धारा 498-ए), धमकी (धारा 506), जानबूझकर अपमान (धारा 504) और चोट पहुंचाने (धारा 323) के आरोपों के तहत मामला दर्ज करवाया था। एक्ट्रेस ने ये भी आरोप लगाया है कि उनके ससुराल वाले कुछ-कुछ समय में महंगे गिफ्ट की मांग करते थे और उनके साथ घरेलू हिंसा भी करते थे, जिसके कारण उन्हें गंभीर तनाव हुआ और बेल्स पाल्सी की बीमारी हो गई।
2021 में हुई थी मुस्कान और प्रशांत की शादी
टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स और हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी की शादी 18 मार्च 2021 को हुई थी। हालांकि, 2022 से दोनों अलग हो गए थे।