HomeराशिफलHanuman Jayanti 2025 : कैंची धाम जाने की कर लो तैयारी, इस...

Hanuman Jayanti 2025 : कैंची धाम जाने की कर लो तैयारी, इस दिन बरसेगी बाबा की कृपा ! हो जाएगा कल्याण


Last Updated:

Hanuman Jayanti 2025 : हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी. हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा को हुआ था. कैंची धाम में नीम करोली बाबा की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाने से धन और शांति मिलती है.

कैंची धाम में नीम करोली बाबा की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाएं.

हाइलाइट्स

  • हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी.
  • कैंची धाम में नीम करोली बाबा की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाएं.
  • दक्षिण दिशा में तस्वीर लगाने से धन और शांति मिलती है.

Hanuman Jayanti 2025 : इस वर्ष यानी 2025 में चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी. पूर्णिमा तिथि का समापन अगले दिन यानी 13 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार इस साल हनुमान जयंती का पर्व 12 अप्रैल 2025 शनिवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन यदि आप कैंची धाम जाएंगे तो निश्चित रुप से आपको हनुमान जी एवं नीमकरोली बाबा के दर्शन से पुण्य लाभ एवं कृपा प्राप्त होगी.

हनुमान जी का हुआ जन्म : हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि में मंगलवार के दिन, चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था, ऐसा माना जाता है कि उनका जन्म त्रेतायुग के अंत में हुआ था. अंक ज्योतिष और वैदिक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2025 मंगल ग्रह से प्रभावित वर्ष माना गया है. वर्ष 2025 हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए सबसे उत्तम वर्ष है. मंगल देव की कृपा प्राप्त करने के लिए इस वर्ष हनुमान जी की पूजा से आप इस शक्तिशाली और विशेष परिवर्तनकारी वर्ष बना सकते हैं.

Saturn Transit : इन तीन राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल! शनि और राहु मिलकर करेंगे तांडव, रहें सतर्क

कैंची धाम से लाएं तस्वीर : बजरंगबली सदैव ही भक्तों के तारणहार बने हैं यदि आप किसी गंभीर संकट में हो और आपकी नजर अचानक ही नीम करोली बाबा की तस्वीर पर पड़ जाए तो ऐसी में किसी भी बड़े से बड़ी परेशानी का मुकाबला करने की हिम्मत आपके अंदर आ जाएगी.

दक्षिण में तस्वीर से लाभ : घर के दक्षिण दिशा में हनुमान जी अथवा नीम करोली बाबा की एक तस्वीर को लगाने से आपको कभी भी धन के संकट का सामना नहीं करना पड़ता साथ ही शनिदेव की प्रभाव से साडेसाती आदि से मुक्ति मिल जाती है. घर में सुख शांति और समृद्धि बढ़ जाती है.वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या दुकान में या कहीं भी कार्य स्थल पर दक्षिण दिशा की ओर बाबा की तस्वीर लगाना सबसे शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था.

Astro Tips: इन ज्योतिष उपायों को करने से समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान और रुतवा, एकबार शुरू करके तो देखें

यहां न लगाएं बाबा की तस्वीर : यदि आप कैंची धाम से बाबा की तस्वीर लेकर आए हैं तो उसे भूल कर भी अपने बेडरूम में ना लगाएं. घर के अंदर भी आप ऐसी जगह तस्वीर ना लगे जो बाथरूम या टॉयलेट के ठीक सामने हो ऐसा करने से आपके जीवन में संकट का पहाड़ टूट पड़ेगा.

homedharm

कैंची धाम जाने की कर लो तैयारी, इस दिन बरसेगी बाबा की कृपा ! हो जाएगा कल्याण



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version