Homeबॉलीवुडhina khan reveals she was not confident about playing Komolika | कोमोलिका...

hina khan reveals she was not confident about playing Komolika | कोमोलिका का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं हिना खान: बोलीं- डर लगता था कि असफल हो जाऊंगी, लेकिन फिर एकता कपूर ने हिम्मत दी


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। लेकिन अब उन्होंने काम पर लौटने का फैसला किया है। जल्द ही वह शो गृह लक्ष्मी में नजर आएंगी। इसी बीच एक इंटरव्यू में हिना खान ने बताया कि कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का किरदार निभाने को लेकर उन्हें काफी संकोच हुआ था, क्योंकि उन्होंने पहले एक सीधी-साधी अक्षरा का किरदार निभाया था।

स्क्रीन से बातचीत के दौरान हिना खान ने कहा, ‘मैंने अक्षरा का रोल निभाया था। ऐसे में जब मुझे कोमोलिका का किरदार ऑफर हुआ तो मैं कॉन्फिडेंट नहीं थी। मुझे आत्मविश्वास नहीं था कि मैं एक विलेन का किरदार निभा पाऊं, खासकर कोमोलिका का, क्योंकि उर्वशी ढोलकिया ने उस किरदार को बहुत अच्छे से निभाया था। मुझे लगा कि मैं उस किरदार को अच्छे से नहीं निभा पाऊंगी और असफल हो जाऊंगी, इसलिए मैं इसे नहीं करना चाहती थी।’

हिना खान ने कहा, ‘लेकिन फिर एकता कपूर ने इस रोल को अदा करने में मुझे बहुत सपोर्ट किया और कॉन्फिडेंस दिलाया। उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम ही मेरी कोमोलिका हो और वह किसी और को इस किरदार में ढालने के बारे में नहीं सोच सकतीं।’

हिना खान ने सोशल मीडिया पर मिल रही आलोचनाओं के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अब मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है, चाहे लोग कुछ भी नेगेटिव बोलें। मैं बस अपने चारों ओर पॉजिटिविटी महसूस करती हूं। साथ ही मैंने बहुत धैर्य रखना सीख लिया है। अब जब भी कोई समस्या आती है, तो मैं उसे पूरी तरह से सोच-समझकर देखती हूं।’

इन शो में नजर आ चुकी हैं हिना बता दें, हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा, वह ‘बिग बॉस 11’ में भी नजर आई थीं।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version