Homeउत्तर प्रदेशIIT-BHU में 3 दिवसीय वैशाखी पर्व का आयोजन: सिख समुदाय के...

IIT-BHU में 3 दिवसीय वैशाखी पर्व का आयोजन: सिख समुदाय के साथ स्टूडेंट्स हुए शामिल,1927 में हुई थी शुरूआत – Varanasi News



IIT-BHU के राजपूताना हॉस्टल में स्थित गुरुद्वारे में वैशाखी मनाई गई। यह आयोजन यहां 1927 से किए जा रहा है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय महामना की पावन बगिया में सिख समुदाय और अन्य धर्म-जाति के लोगों ने मिलकर वैशाखी के धार्मिक आयोजन को पूर्ण किया।

.

IIT-BHU के राजपूताना छात्रावास स्थित गुरुद्वारा में श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया। इस दौरान अरदास और कीर्तन भी हुआ। जो तीन दिनों तक चलेगा। इसकी शुरुआत बीएचयू संस्थापक भारतरत्न महामना पंडित मदनमोहन मालवीय ने की थी। बीएचयू गुरुद्वारा में आए डाक्टर जसमीत ने कहा कि मालवीय जी ने इस हॉस्टल में गुरुद्वारा स्थापित कराया था।

विश्वविद्यालय की स्थापना के समय संत अत्तर सिंह मस्तुआना ने भी ईंट रखी थी। उन्होंने ही स्थापना की थी। इस गुरुद्वारे में उस समय से लेकर अब तक बैसाखी का पर्व मनाया जाता है। इसी परंपरा के दौरान आज भी हम लोग इस पर्व को मना रहे हैं। यहां पर सभी जाति धर्म के लोग आते हैं।

इस पर्व को 3 दिनों तक मनाया जाएगा। यहां पर आने वाले हर भक्तों को भोजन भी कराया जाता है। कार्यक्रम में बीएचयू के छात्र यहां के अध्यापक और कर्मचारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। बीएचयू गुरुद्वारा के अध्यक्ष प्रो. एसएम सिंह ने कहा कि मालवीय जी ने इस हॉस्टल में गुरुद्वारा स्थापित कराया था। विश्वविद्यालय की स्थापना के समय संत अत्तर सिंह मस्तुआना ने भी ईट रखी थी उन्होंने ही स्थापना की थी। इस गुरुद्वारे में उस समय से लेकर अब तक वैशखी का पर्व मनाया जाता है। इसी परंपरा के दौरान आज भी हम लोग इस पर्व को मना रहे हैं। यहां पर सभी जाति धर्म के लोग आते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version