इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025
लेंडल सिमंस के हरफनमौला प्रदर्शन और रवि रामपॉल की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो गई। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। वेस्टइंडीज मास्टर्स को सेमीफाइनल में पहुंचाने में लेंडल सिमंस का अहम योगदान रहा, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। सिमंस 59 गेंदों पर 13 चौके और 5 छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 108 रनों की पारी खेली। इसके बाद 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए एक विकेट अपने नाम किया। वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में रवि रामपॉल ने कमाल किया। उन्होंने आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
सिमंस ने जड़ा शानदार शतक
साउथ अफ्रीका मास्टर्स द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद वेस्टइंडीज ने सिमंस के 108 रन, कप्तान ब्रायन लारा के 34 गेंदों में 29 रन और चैडविक वाल्टन के नाबाद 38 रनों की बदौलत 5 विकेट पर 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका मास्टर्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और इस तरह कैरेबियाई टीम ने 29 रनों से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान जैक कैलिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने 44 रनों का योगदान दिया। जैक्स रुडोल्फ ने 34 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली।
चारों सेमीफाइनलिस्ट का हुआ खुलासा
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 में वेस्टइंडीज ने 11 मार्च को जैसे ही साउथ अफ्रीका मास्टर्स को हराया, तो वैसे ही चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गईं। इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई थी और अब ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज ने भी नॉकआउट का टिकट पक्का कर लिया है। हालांकि अभी तक सेमीफाइनल के शेड्यूल की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स का एक मुकाबला बचा हुआ है, जिसमें उसकी इंग्लैंड से भिड़ंत होगी।
ऑस्ट्रेलिया के पास तीसरे पायदान पर पहुंचने का मौका
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के पाइंट्स टेबल में श्रीलंका और इंडिया 8-8 पाइंट्स के साथ क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर हैं। दोनों टीमें अपने सभी पांचों मुकाबले खेल चुकी हैं। श्रीलंका का नेट रन रेट इंडिया से थोड़ा बेहतर है। वहीं, वेस्टइंडीज 5 मैचों में 6 पाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के 4 पाइंट्स हैं लेकिन उसका एक मैच अभी बाकी है। अगर ऑस्ट्रेलिया अपना आज का मुकाबला जीतने में सफल रहती है, तो वह वेस्टइंडीज को पछाड़ देगी।
यह भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड दौरे से पहले पाकिस्तान टीम के लिए आई राहत भरी खबर, कोच ने लिया बड़ा फैसला
मेजबान न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर, T20I सीरीज से बाहर हुईं 3 स्टार खिलाड़ी
Latest Cricket News