Homeस्पोर्ट्सIND vs AUS: कोहली ने पूरे ऑस्ट्रेलियाई खेमे को दिया मुंह तोड़...

IND vs AUS: कोहली ने पूरे ऑस्ट्रेलियाई खेमे को दिया मुंह तोड़ जवाब, अकेले हजारों लोगों का किया सामना – India TV Hindi


Image Source : GETTY
विराट कोहली

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3-1 से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है। इस पूरी सीरीज के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी कई बार आपस में भिड़ते नजर आए। पहले टेस्ट मैच से ही क्रिकेट के साथ-साथ फैंस को खिलाड़ियों की भिड़ंत भी देखने को मिली। इन सब के बीच पांचवें टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरे ऑस्ट्रेलियाई खेमे से अकेले भिड़ गए। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?

क्या है पूरा मामला?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टारगेट को चेज कर रही थी। उस दौरान दोनों टीमों के बीच काफी टक्कर का मुकाबला चल रहा था। उसी वक्त ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया। फिर तो विराट कोहली कहां ही रुकते। उन्होंने सभी ऑस्ट्रेलियाई फैंस को एक झटके में शांत कर दिया। विराट कोहली ने अपनी जेब में हाथ डाला और दिखाया कि उनकी जेब खाली है। विराट ने यह भी इशारा किया कि उनके पास कोई सैंड पेपर नहीं है।

विराट कोहली ने क्यों किया ऐसा?

साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी। उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सैंड पेपर का इस्तेमाल करके बॉल के साथ छेड़-छाड़ की थी। ताकि उन्हें विकेट मिल सके। इस पूरे मामले के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर कई सवाल खड़े हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों पर बैन भी लगाया गया था। विराट ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को उसी किस्से का याद दिलाया और इशारा किया कि वह जीत के लिए सैंड पेपर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। विराट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें

WTC 2025 के फाइनल में पहुंची ये दो टीम, जानें किस दिन खेला जाएगा ये महामुकाबला

IND vs AUS: भारत का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया का 10 साल बाद BGT पर कब्जा, WTC फाइनल में भी पहुंचा

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version