Homeस्पोर्ट्सIND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का टाइम कर लीजिए...

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का टाइम कर लीजिए नोट, बदले समय पर शुरू होगा मुकाबला – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का टाइम कर लीजिए नोट

भारतीय क्रिकेट टीम मिशन ऑस्ट्रेलिया पर अब दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुट चुकी है। सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा। इस बीच भारत के लिए अच्छी बात है कि रोहित शर्मा जहां कप्तान के तौर पर वापसी कर चुके हैं, वहीं शुभमन गिल भी अपनी इंजरी से उबर चुके हैं। यानी पूरी टीम बिल्कुल फिट है और खेलने के लिए तैयार है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि दूसरा मुकाबला पहले मैच से बदले हुए वक्त पर शुरू होगा। चुंकि ये डे नाइट टेस्ट होगा, इसलिए इसमें बदलाव पहले से ही कर दिया गया था। इससे पहले कि मुकाबला शुरू हो, आपको जानना चाहिए कि दूसरा मैच कितने बजे से शुरू होगा। 

भारत में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा पिंक बॉल टेस्ट 

अगर आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को फॉलो कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि पहला मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ था। लेकिन अब इतने बजे मैच नहीं होगा। दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा और ये डे नाइट टेस्ट होगा। जब इस सीरीज का शेड्यूल घोषित किया गया था, तभी साफ कर दिया गया था कि भारतीय समय अनुसार ये मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। भारत में जब टेस्ट मैच होता है तो दिन के मुकाबले साढ़े नौ बजे से ही शुरू होते हैं। अब ऑस्ट्रेलिया का डे नाइट टेस्ट भारत में पूरे दिन चलेगा। यानी सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होकर ये मैच शाम को करीब साढ़े पांच बजे तक चलेगा। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया में रात हो रही होगी। यानी दूसरे मैच के लिए आपको सुबह बहुत जल्दी नहीं उठना है। आराम से उठकर भी मैच का पूरा आनंद लिया जा सकता है। 

दूसरी बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी डे नाइट टेस्ट 

भारतीय टीम ज्यादा डे नाइट टेस्ट नहीं खेलती है, इसलिए उसे इसकी आदत भी नहीं है। भारतीय टीम अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार विदेशी सरजमीं पर डे नाइट टेस्ट खेलती हुई नजर आएगी। लेकिन ध्यान इस बात का भी रखिएगा कि भारत ने जो पहला पिंक बॉल टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन घर पर खेले गए तीनों पिंक बॉल टेस्ट भारत में जीते हैं। इतना ही नहीं, सीरीज का पहला ही मैच टीम इंडिया रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बगैर जीत चुकी है, इसलिए उसके हौसले बुलंद होंगे। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम बीच बीच में पिंक बॉल टेस्ट खेलती रहती है, इसलिए उनकी आदत इस बॉल से खेलने की काफी है। वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला मैच हारकर बदला लेने की फिराक में है, इसलिए उससे सावधान रहना होगा। 

टीम इंडिया जीत के लिए तैयार 

भारतीय टीम के कप्तान और दुनिया के सबसे विध्वंसक सलामी बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा की वापसी उसके लिए सबसे बड़ी और अच्छी खबर हैं। रोहित शर्मा टेस्ट में जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, सभी जानते हैं कि अगर वे थोड़ी देर भी टिक गए तो मैच को ऑस्ट्रेलिया की पकड़ से काफी दूर ले जाएंगे। वहीं शुभमन गिल का फिट होना भी एक अच्छी खबर है। शुभमन गिल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने के लिए बेचैन हैं। वे भी अपने आपको साबित करना चाहते हैं। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो हार जीत किसी की भी हो, लेकिन मुकाबला काफी रोचक होने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है। 

यह भी पढ़ें 

डे-नाइट टेस्ट में अभी तक सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज जड़ पाया शतक, 5 साल पहले किया ऐसा

18 साल के बल्लेबाज ने U19 एशिया कप में रचा इतिहास, एक झटके में ध्वस्त किया उन्मुक्त चंद का कीर्तिमान

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version