Homeस्पोर्ट्सIND vs ENG: पहले T20 मुकाबले में ऐसी हो सकती है आपकी...

IND vs ENG: पहले T20 मुकाबले में ऐसी हो सकती है आपकी Dream 11 टीम, ये रहे तगड़े खिलाड़ी – India TV Hindi


Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन

India vs England Dream XI Team: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज कोलकाता में खेला जाएगा। इस मैच में कई धाकड़ खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, जो अकेले ही मैच का नक्शा बदलने की क्षमता रखते हैं। सीरीज के पहले मैच के लिए अगर आप भी ड्रीम 11 टीम बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। दोनों टीमों के वो कौन से 11 खिलाड़ी हो सकते हैं, जो आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख सकते हैं, चलिए एक नजर डालते हैं। 

22 में चुनने होंगे 11 धाकड़ खिलाड़ी 

टी20 क्रिकेट केवल 20 ओवर का खेल होता है। इसमें कई बार एक ही खिलाड़ी विरोधी टीम पर भारी पड़ जाता है। जहां एक ओर टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड में कई विस्फोटक बल्लेबाज चुने हैं, वहीं गेंदबाज भी काफी घातक हैं। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड की टीम ने भी किया है। अब सवाल ये है कि दोनों टीमों के 22 में से कौन से 11 खिलाड़ी चुने जाएं। चलिए आपको भारत और इंग्लैंड के 11 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, जो आज के मैच में करिश्माई प्रदर्शन कर सकते हैं। 

ये खिलाड़ी आप अपनी टीम में चुन सकते हैं 

सबसे पहले तो आपको भारत के टॉप 4 बल्लेबाजों में से कम से कम दो चुनने होंगे। इसमें पहला नाम संजू सैमसन का और दूसरा सूर्यकुमार यादव का लिया जा सकता है। वहीं इंग्लैंड के टॉप 4 में आप जॉस बटलर और फिल साल्ट को अपने साथ रख सकते हैं। संजू सैमसन और फिल साल्ट कीपिंग में भी कुछ अंक दिला सकते हैं। इसलिए इन्हें अपने साथ जरूर रखिएगा। इसके बाद हार्दिक पांड्या, हैरी ब्रूक को भी अपनी टीम में रखना मत भूलिएगा। इसके बाद अगर गेंदबाजी की बात करें तो उसमें अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जोफ्रा अर्चर और आदिल रशीद आपकी टीम में होने चाहिए। ये वो 11 खिलाड़ी हैं, जो आज अच्छा खेल दिखा सकते हैं। 

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 मैच के लिए ड्रीम11 टीम: जॉस बटलर, फिल साल्ट, संजू सैमसन (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), हैरी ब्रूक, जेमी ओवरटन, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद। 

संभावित प्लेइंग इलेवन भारत:  संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

संभावित प्लेइंग इलेवन इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

यह भी पढ़ें 

आईसीसी रैंकिंग में ऋषभ पंत को फिर झटका, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लंबी छलांग लगाकर पछाड़ा

कौन तोड़ेगा रोहित शर्मा का ये बड़ा कीर्तिमान, टीम इंडिया के दो धुरंधर कर रहे हैं पीछा

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version