Homeस्पोर्ट्सIND vs NZ Final: टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी! कहीं...

IND vs NZ Final: टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी! कहीं फिर से ना हो जाए ये अजीब इत्तेफाक – India TV Hindi


Image Source : PTI
रोहित शर्मा और विराट कोहली

टीम इंडिया जब न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने के लिए उतरेगी तो कई कड़वी यादें उसके जेहन में जरूर होंगी। वैसे भी आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम कई झटके टीम इंडिया को दे चुकी है। न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा करना कोई आसान काम तो नहीं होगा। खास बात ये भी है कि टीम इंडिया के साथ दो बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में एक अजीब इत्तेफाक हो चुका है। कहीं अगर ये दोहरा दिया गया तो फिर भारत के हाथ से एक आईसीसी ट्रॉफी निकल जाएगी। 

टीम इंडिया ने लीग चरण में न्यूजीलैंड को दी थी मात

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड को एक ही ग्रुप में रखा गया है। लीग मैच में भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तब टीम इंडिया ने आसानी से मैच अपने नाम किया था। बस यही दिक्कत वाली बात है। आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अगर पिछले दस साल की ही बात करें तो दो बार ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया ने लीग चरण में जिस टीम को हराया है, उससे फाइनल हार गई है। सबसे पहले साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी को याद कीजिए। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मुकाबला खेला गया था। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टीम इंडिया ने लीग में पाकिस्तान को हराया, लेकिन फाइनल हार गई

इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 124 रनों से करारी शिकस्त दी थी। हालांकि बारिश के कारण डकबर्थ लुइस मैथड से इसका रिजल्ट आया था। इसके बाद फाइनल में फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान से 180 रनों से हार गई थी। पाकिस्तान ने ना केवल लीग चरण में मिली हार का बदला लिया, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम कर लिया था। 

साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लीग में ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन फाइनल में मिली मात

इसके बाद आता है साल 2023 का वनडे विश्व कप, जो भारत में खेला गया था। भारतीय टीम ने लीग चरण में फिर से अपने सारे मैच जीते। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को भी चारोखाने चित्त कर दिया था। लीग में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 52 बॉल शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया था। लेकिन फाइनल में फिर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला हो गया। इस बार बाजी ऑस्ट्रेलिया ने मारी। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 42 बॉल शेष रहते ही 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भी ना केवल लीग चरण में मिली हार का बदला लिया, बल्कि भारत का वनडे विश्व कप जीतने का सपना भी तोड़ दिया। 

दुबई में ही खेला गया था भारत बनाम न्यूजीलैंड लीग मुकाबला

अब आते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर। इस बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो लीग मुकाबला खेला गया था, उसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों की करारी शिकस्त दी है। लेकिन इत्तेफाक देखिए, फाइनल में फिर से भारत को न्यूजीलैंड से ही भिड़ना है। बड़ी बात ये भी है कि ये मैच दुबई में होगा। भले ही टीम इंडिया यहां सभी मैच खेल रही है और यहां की स्थितियों से अ​च्छी तरह से वाकिफ है, लेकिन न्यूजीलैंड और भारत का मुकाबला यहीं पर खेला गया था, यानी न्यूजीलैंड को भी पिच और मैदान की अच्छी जानकारी है। उम्मीद तो यही करनी चाहिए जो संयोग इससे पहले दो बार आईसीसी टूर्नामेंट में हुआ है, वो इस बार ना हो। टीम इंडिया न्यूजीलैंड को फिर से पीटकर​​ खिताब अपने नाम करे। 

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन! रोहित शर्मा 1000 के करीब

विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का इंतजार, युवराज सिंह से निकल जाएंगे आगे

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version