IND-W vs WI-W Live Streaming: भारत की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच हाल ही में टी20 सीरीज खेली गई। जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की टीम को 2-1 से हरा दिया। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। अब वनडे सीरीज की बारी है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में भी टीम इंडिया जीत हासिल करने चाहेगी। वहीं टीम इंडिया को उम्मीद है कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मुकाबले के लिए फिट हो जाएंगी। दरअसल टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गई थी। जिसके कारण वह सीरीज के बचे हुए मुकाबले नहीं खेल सकी थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि वनडे सीरीज के मैच आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला वनडे मैच से जुड़ी सभी जानकारियां
- भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला पहला वनडे कब खेला जाएगा?
भारतीय महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच मुकाबला 22 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा।
- भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला पहला वनडे कहां होगा?
भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा।
- भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला पहला वनडे कब शुरू होगा?
भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मुकाबले का टॉस दोपहर 1:00 बजे IST पर होगा।
- हम टीवी पर भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला पहला वनडे की लाइव कहां देख सकते हैं?
भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
- हम भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला पहला वनडे ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगी।
दोनों टीमों का वनडे स्क्वाड
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर
वेस्टइंडीज की टीम: हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान), आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डींड्रा डॉटिन, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक, राशादा विलियम्स
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया की कप्तान के फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, हेड कोच ने दी जानकारी
U19 Women Asia Cup 2024 के फाइनल में भिड़ेंगे भारत और बांग्लादेश, जानें कहां देख सकेंगे ये मैच
Latest Cricket News