Homeस्पोर्ट्सIPL 2025 Points Table: अंक तालिका में बदलाव, केकेआर को केवल इतना...

IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में बदलाव, केकेआर को केवल इतना फायदा, राजस्थान रॉयल्स को भयंकर नुकसान – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
ipl points table

आईपीएल में एक दूसरे से आगे​ निकलने की होड़ जारी है। इस बीच केकेआर ने भी आखिरकार एक मैच जीतकर दो अंक हासिल कर लिए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उसे लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अब तक 10 में से छह टीमों का खाता खुल चुका है, वहीं चार को अभी पहले मैच में जीत का इंतजार है। इस बीच अंक तालिका में भी कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं। हालांकि केकेआर को उतना फायदा नहीं मिला है, जितना कि मिलना चाहिए था। 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में अभी भी टॉप पर

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के बाद अगर ताजा अंक तालिका की बात की जाए तो इस वक्त भी पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले नंबर पर काबिज है। टीम के पास दो अंक हैं, साथ ही उसका नेट रन रेट भी काफी अच्छा है। इस वक्त उसका नेट रन रेट 2.200 का है। इसके बाद दूसरे नंबर पर आरसीबी है। उसके पास भी दो अंक हैं और नेट रन रेट 2.137 का है। तीसरे नंबर की कुर्सी पर पंजाब किंग्स का कब्जा है। दो अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट 0.550 का है। 

केकेआर का खाता खुला, लेकिन नेट रन रेट अभी भी माइनस में

रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली सीएसके की टीम इस वक्त नंबर चार पर है। उसके पास भी दो अंक हैं और टीम का नेट रन रेट 0.494 का है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम नंबर पांच पर है। उसके भी पास दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट 0.371 का है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भले ही अपना पहला मैच जीत गई हो, लेकिन इसके बाद भी उसे अभी नंबर छह से ही संतोष करना पड़ा है। टीम के पास दो अंक हैं और नेट रन रेट माइनस में 0.308 का है। ये अकेले ऐसी टीम है, जिसके दो अंक लेकर भी नेट रन रेट माइनस में है। टीम के पास आज बड़ी जीत का मौका था, जिसे टीम भुना नही पाई। 

Image Source : INDIA TV

ipl 2025 points table

अब एसआरएच और एलएसजी के बीच होगा मुकाबला

अब एलएसजी, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के अलावा  राजस्थान रॉयल्स ही ऐसी टीमें हैं, जो अपना खाता नहीं खोल पाई हैं। लगातार दो हार के बाद टीम इस वक्त आखिरी यानी दसवें स्थान पर संघर्ष कर रही है। अब 27 मार्च को अंक तालिका में टॉप पर बैठी सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला एलएसजी से होगा। एलएसजी के पास मौका होगा कि वे अपना पहला मैच जीतकर अंक तालिका में अपना खाता खोले, हालांकि एसआरएच के सामने ऐसा कर पाना आसान तो कतई नहीं होगा। 

यह भी पढ़ें 

आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान

राजस्थान रॉयल्स को बीच मैच में लेना पड़ा ऐसा फैसला, अब रियान पराग की कप्तानी पर उठने लगे सवाल

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version