Homeबॉलीवुड'It feels good to fall in love again' | 'फिर से प्यार...

‘It feels good to fall in love again’ | ‘फिर से प्यार में पड़ना अच्छा लग रहा है’: नताशा स्टैनकोविक की पोस्ट से उठे सवाल, क्या हार्दिक की एक्स-वाइफ को फिर हो गया प्यार?


31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टैनकोविक अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से फिर से चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा – ‘Falling in love again feels nice’ यानी ‘फिर से प्यार में पड़ना’।

उनकी इस पोस्ट के बाद लोग पूछने लगे कि क्या उनकी जिंदगी में कोई नया इंसान आ गया है?

ये सब ऐसे वक्त में हुआ है जब नताशा के एक्स-हसबैंड और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटिश गायिका जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा है।

इसी बीच नताशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो आने वाले समय को लेकर क्या सोचती हैं। उन्होंने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जैसे-जैसे नया साल शुरू हुआ है, मैं नई चीजों के लिए तैयार हूं – चाहे वो कोई मौका हो, नया अनुभव हो या शायद फिर से प्यार। मैं प्यार से दूर नहीं हूं। जो कुछ भी जिंदगी में आएगा, मैं उसे अपनाना चाहती हूं।

मुझे लगता है कि जब सही वक्त होता है, तब खुद-ब-खुद जुड़ाव बनता है। मैं उन रिश्तों को अहम मानती हूं जो भरोसे और समझ पर टिके होते हैं। मेरा मानना है कि प्यार मेरी जिंदगी का हिस्सा बने, ना कि मेरी जिंदगी को ही बदल दे।’

नताशा ने ये भी कहा कि पिछला साल उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने बताया, ‘पिछला साल मेरे लिए काफी मुश्किलों भरा था, लेकिन मैं उस समय के लिए शुक्रगुजार हूं। मैंने कई तरह के अनुभव किए- कुछ अच्छे, कुछ बुरे; पर मेरा मानना है कि इंसान उम्र से नहीं, अनुभवों से समझदार बनता है।’

नताशा का कामकाज और करियर

नताशा सर्बिया से हैं और साल 2012 में भारत आई थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ जैसे ब्रांड के लिए मॉडलिंग से की थी। साल 2013 में उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने ‘ऐयो जी’ गाने में अजय देवगन के साथ डांस किया था।

2014 में वो ‘बिग बॉस 8’ का हिस्सा बनीं और एक महीने तक शो में रहीं। इसके बाद उन्होंने मशहूर गाने ‘डीजे वाले बाबू’ में डांस किया, जिससे उन्हें बड़ी पहचान मिली।

2016 में वो ‘7 आवर्स टू गो’ नाम की फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार में नजर आईं, जिसमें उन्होंने एक्शन सीन भी किए थे। 2017 में उन्होंने ‘फुकरे रिटर्न्स’ के गाने ‘मेहबूबा’ में डांस किया, जिसे काफी पसंद किया गया।

2018 में वो फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ एक छोटे रोल में दिखीं। 2019 में उन्होंने वेब सीरीज ‘द हॉलीडे’ से डिजिटल दुनिया में कदम रखा और बाद में ‘नच बलिए 9’ में अली गोनी के साथ नजर आईं।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version