पूर्णिया के अमौर में एक बाइक पर सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। यहां तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी जेसीबी से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि न सिर्फ बाइक के परखच्चे उड़ गए, बल्कि बाइक पर सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई
.
दोनों घायलों को स्थानियों की मदद से GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घटना अमौर के एसएच-99 बायसी-गलगलिया मार्ग पर गुरुवार रात हुआ। मृतक की पहचान अमौर थाना क्षेत्र के गेरूआ गांव निवासी मोहम्मद मुजाहिद के बेटे मोहम्मद मुक्कबीर (20) के रूप में हुई है। जबकि, घायलों में अजमुद्दीन के बेटे मोहम्मद अरबाज (25) और सिमलवाड़ी निवासी मोहम्मद हासीम के बेटे मो मोहसीन (30) है।
सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, दो घायल हैं।
बेकाबू होकर पेड़ से टकराई बाइक
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि एक बाइक पर सवार 3 युवक बाइक लेकर हलालपूर से गेरूआ चौक की ओर जा रहे थे। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। जिस वजह से बेकाबू होकर बघुआकोला के पास सड़क किनारे खड़ी एक जेसीबी से जा टकराई।
सूचना पर पहुंची अमौर थाना की पुलिस ने दोनों घायलों को अमौर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने दोनों घायलों को पूर्णिया GMCH रेफर कर दिया। जहां घायलों का इलाज जारी है।
मौके पर पहुंची अमौर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में चीख पुकार मचा है।