JEE Main Admit Card 2025: जेईई मेन 2025 के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, परीक्षा की तारीखों के लेकर अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। जनवरी सेशन में 22,23 और 24 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवीरों ने परीक्षा के लिए एप्लाई किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन 2025 के उम्मीदवारों की मदद के लिए हम आपको वो तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर पाएंगे।
कैस चेक और डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जेईई मेन 2025 के उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना है, जिससे आप आसानी के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेईई मेन 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में कराई जा रही है। परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर-1 और पेपर-2। जेईई मेन के प्रथम सत्र की परीक्षा 22,23,24,28 और 29 जनवरी को आयोजित होगी। वहीं 30 जनवरी को पेपर 2 के लिए आयोजित की जाएगी। जेईई मेन से जुड़ी किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।