देवघर: 05 जनवरी 2025, आज पौष महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र भी है. आज व्यातीघात, वरियान, परिध योग का भी निर्माण हो रहा है. इस हिसाब से आज का पूरा दिन कन्या राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है? चलिए देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. नंदकिशोर मुद्गल से जानते हैं…
आर्थिक
आज आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बेहद शुभ रहने वाला है. आय के नए-नए स्रोत बनने वाले हैं. व्यापार में भी आमदनी होने वाली है. उधार दिए धन की प्राप्ति हो सकती है. जो पिछला निवेश किए हैं, उसका बढ़िया रिटर्न मिलने वाला है. इस वजह से मन काफी प्रसन्न रहेगा.
करियर
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. नौकरीपेशा वाले जातक अगर बदलाव की सोच रहे हैं तो समय अनुकूल है. साथ ही तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. ऑफिस मे बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आत्मविश्वास के साथ वो जिम्मेदारी पूरा करेंगे, जिस वजह से वाहवाही भी मिलेगी.
लव लाइफ
लव लाइफ के हिसाब से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. अगर किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो आज समय आपके साथ है. सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. लेकिन, किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद हो सकता है. विवाद इतना बढ़ जाएगा कि बोलचाल भी बंद हो सकती है. सतर्क रहने की जरूरत है.
घर-परिवार
परिवार के दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ है. परिवार मे हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. परिवार में कोई अध्यात्मिक कार्य संपन्न हो सकता है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपकी सेहत पर खराब असर पड़ सकता है. साथ ही माता या पिता किसी एक की सेहत गड़बड़ा सकती है.
Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope Today, Local18
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 06:21 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.