मुजफ्फरपुर पुलिस ने एलआईसी एजेंट के घर बमबारी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एजेंट से 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए तीनों को पूर्वी चंपारण जिले से पकड़ा।
.
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि एसएसपी के निर्देश पर सीडीपीओ पश्चिम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर सबसे पहले क्रीम कुमार को मोतिहारी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के बडहारा गांव से पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर भगवानपुर गांव से संतोष कुमार और मेहसी थाना क्षेत्र के कटहा गांव से सरोज कुमार को गिरफ्तार किया गया।
क्या है पूरा मामला
घटना 23 मार्च की रात करीब 10 बजे की है। दो बाइक सवार अपराधियों ने फाकुली थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में एलआईसी एजेंट अरुण कुमार सिंह के घर पर बम फेंका था। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
पीड़ित अरुण कुमार सिंह की शिकायत पर फकुली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले का मास्टरमाइंड मो आरिफ अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।