जहीर खान
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम 1 अप्रैल को अपने घर पर पहला मैच खेलने उतरी लेकिन जीत हासिल करने में नाकाम रही। लखनऊ को पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। लखनऊ की इस सीजन तीन मैचों में ये दूसरी हार है, जिससे टीम के मेंटोर जहीर खान काफी निराश हैं। उन्होंने इकाना स्टेडियम की पिच पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे यह पिच पंजाब के क्यूरेटर ने तैयार की हो।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर जहीर ने मैच के बाद कहा कि वह इसलिये थोड़ा निराश है क्योंकि कि यह घरेलू मैच था और IPL में आपने देखा है कि टीमों को घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि इस लिहाज से मुझे लगता है कि क्यूरेटर ने यह नहीं सोचा कि यह घरेलू मैच है। ऐसा लग रहा था कि पंजाब के क्यूरेटर यहां थे।
जहीर खान ने कहा कि पिच की वजह से घरेलू फैंस को अपनी टीम को जीतते देखने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इस पर बात करनी होगी। मेरे लिये यह नई टीम है, लेकिन उम्मीद है कि आगे से किसी मैच में ऐसा नहीं होगा क्योंकि आप अपने फैंस को भी निराश कर रहे हैं। वे यहां पहला घरेलू मैच जीतते देखने की उम्मीद लेकर आए थे।
टीम का फोकस प्रोसेस पर
उन्होंने कहा कि हार के बावजूद उनका फोकस नतीजों की बजाय प्रोसेस पर रहेगा। उन्होंने कहा कि यह सीजन का तीसरा मैच है और हमने अक्सर बोला है कि टीम इस सीजन में कैसी है। हमारा ध्यान पर प्रोसेस है, नतीजों पर नहीं। हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों की चोटों को लेकर वह चिंतित नहीं है और अच्छी बात यह है कि हार के बावजूद टीम ने इम्पैक्ट छोड़ा है। उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं लेकिन उनकी टीम ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। पहले दो मैचों में उनकी टीम ने 18 विकेट चटकाए। इस टीम ने अपनी छाप छोड़ी है। आप टीम में लीक से हटकर सोच, जुझारूपन , जीत की भूख देखना चाहते हैं और हम फैंस को यही देना चाहते हैं।
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स 3 में से 2 मैच हारने के बाद पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर खिसक गई है। उसके 2 पाइंट्स हैं। टीम का अगला मैच अब मुंबई इंडियंस से 4 अप्रैल को होगा। ये मैच भी लखनऊ अपने घर में खेलेगी, जहां उसकी कोशिश घरेलू फैंस को जीत का तोहफा देने की होगी।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें:
LSG की हार के बाद ऋषभ पंत ने बताया कहां हुई चूक, पिच को लेकर ये क्या कह दिया
RCB vs GT: बेंगलुरु या गुजरात कौन मारेगा बाजी, आंकड़ों के जरिए समझे सारा गणित
Latest Cricket News