Homeस्पोर्ट्सLSG ने अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस को किया चारों खाने...

LSG ने अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस को किया चारों खाने चित्त, दर्ज की 12 रनों की – India TV Hindi


Image Source : AP
लखनऊ सुपर जाएंट्स

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 सीजन का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया, जिसमें ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम किया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श और एडन माक्ररम की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर्स में 203 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर्स में 191 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। लखनऊ टीम के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी का गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।

मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा बन गए सबसे बड़े विलेन

इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को अपनी ओपनिंग जोड़ी से बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन विल जैक्स 5 और रेयान रिकेलटन सिर्फ 10 रन बनाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं यहां से नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालने के साथ तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया जिसमें मुंबई की टीम ने 86 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट नमन के रूप में गंवा दिया जो 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा इस मैच में बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके जिसमें सूर्यकुमार यादव ने जहां 43 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली तो वहीं तिलक 23 गेंदों में 25 रन ही बनाने में कामयाब हो सके।

हार्दिक पांड्या ने जरूर 16 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में दिग्वेश राठी ने 4 ओवर्स में सिर्फ 21 रन देने के साथ एक विकेट भी हासिल किया, इसके अलावा आवेश खान, शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

मार्श और माक्ररम की बल्लेबाजी ने लखनऊ को पहुंचाया 200 के पार

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें मिचेल मार्श 60, एडन माक्ररम 53 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर्स में टीम 203 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। मुंबई इंडियंस के लिए इस मुकाबले में गेंद से उनके कप्तान हार्दिक पांड्या का कमाल देखने को मिला जो 5 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। लखनऊ की टीम अब इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है, तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 7वें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें

टूट गया आईपीएल का 10 साल पुराना कीर्तिमान, मिचेल मार्श ने कर दिया नया कारनामा

एमएस धोनी फिर से बनेंगे CSK के कप्तान! IPL के बीच आई इस खबर ने चौंकाया

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version