Last Updated:
आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए मान-सम्मान की प्राप्ति का दिन है. ज्योतिषी का कहना है कि इस राशि के जातक अगर कई दिनों से कोई वस्तु की प्राप्ति के लिए सोच रहे हैं, तो उन्हें आज उस वस्तु की भी प्राप्ति होगी.
मकर राशि
हाइलाइट्स
- मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा.
- व्यापार और व्यवसाय में लाभ और वृद्धि के योग हैं.
- लवर्स को सतर्क रहना चाहिए, सूर्य देव को जल चढ़ाएं.
करौली:- मकर राशि के जातकों के लिए 1 मई 2025, यानी आज का दिन बेहद शुभ रहेगा. आज का पूरा दिन मकर राशि के जातकों के लिए शुभ फल देने वाला रहेगा. विशेष रूप से आज का दिन मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए और भी खास रहेगा, क्योंकि आज व्यापार और व्यवसाय में लाभ और वृद्धि दोनों के योग हैं. एक तरह से आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए मान सम्मान की प्राप्ति वाला दिन रहेगा.
हिंडौन की प्रसिद्ध ज्योतिष पंडित धीरज शर्मा का कहना है कि आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए मान-सम्मान की प्राप्ति का दिन है. ज्योतिषी का कहना है कि इस राशि के जातक अगर कई दिनों से कोई वस्तु की प्राप्ति के लिए सोच रहे हैं, तो उन्हें आज उस वस्तु की भी प्राप्ति होगी और सभी मनोकामनाएं पूरी होगी.
नौकरीपेशा लोगों के लिए भी अच्छा है आज का दिन
मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपके ऑफिस में वातावरण खुशनुमा बना रहेगा. ऑफिस में सहयोगियों के साथ भी आज आप अच्छे से अपना काम कर सकेंगे. नौकरीपेशा लोगों की आज पुराने मित्रों से भी मुलाकात होने के योग हैं. एक खास बात यह भी है कि नौकरी पेशा लोगों को आज पुराने काम के लिए बॉस से शाबाशी भी मिल सकती है.
स्वास्थ्य रहेगा आज अच्छा
स्वास्थ्य की दृष्टि से मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन भी शुभ है. आज मकर राशि वालों का स्वास्थ्य एकदम उत्तम बना रहेगा और पराक्रम में भी वृद्धि होगी. लेकिन आज खानपान पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा. ज्योतिष का कहना है कि मकर राशि के लवर्स के लिए आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा.
इसलिए आज लव पार्टनर से मिलते वक्त लव पार्टनर के मन को भापकर ही कुछ बोलें. आज कुछ गलत बोलना आपके लिए भारी पड़ सकता है. आज का दिन को शुभ बनाने के लिए मकर राशि के जातक भगवान सूर्य देव को जल चढ़ाएं. इस उपाय को करने से आज आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी और पूरा दिन अच्छा रहेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.