Homeबॉलीवुडmika singh talk about marriage and professional life | अकांक्षा पुरी से...

mika singh talk about marriage and professional life | अकांक्षा पुरी से शादी न करने पर बोले मीका सिंह: अच्छा हुआ शादी नहीं हुई थी, बिग बॉस में उनका असली रंग दिखा


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मीका सिंह ने हाल ही में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की है। इस दौरान सिंगर ने आकांक्षा पुरी से रिश्ता टूटने की वजह भी शेयर की। मीका ने अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म करने की मोटी फीस मिलने का खुलासा किया और घड़ी न मिलने पर नाराजगी जताई है।

मैं पांचवीं फेल हूं- मीका

मीका सिंह ने द लल्लनटॉप से बातचीत में कहा- मैं पांचवीं फेल हूं। मैंने आगे पढ़ाई इसलिए नहीं की क्योंकि मेरे भाई और गुरु दलेर मेहंदी छठवीं फेल हैं। मैं उनसे आगे नहीं बढ़ना चाहता था।

शादी को लेकर बोले मीका सिंह

इंटरव्यू के दौरान सिंगर से उनकी शादी के बारे में पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए मीका ने कहा कि वह एक दिन शादी जरूर करेंगे और फिर अपनी पत्नी की ही सुनेंगे।

अकांक्षा पुरी से रिश्ता टूटने पर बोले मीका

इस दौरान मीका ने आकांक्षा पुरी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा- ‘उस स्वयंवर में किसी एक लड़की को चुनना था। मुझे तीन लड़की पसंद आई थीं लेकिन चैनल वालों ने मना कर दिया था। मुझसे कहा गया कि सिर्फ एक को चुनना है तो मैंने आकांक्षा को चुना। वो बहुत अच्छी लड़की थी। 2-3 हफ्ते हमारा प्यार-मोहब्बत चला लेकिन बाद में बिग बॉस में जाकर उन्होंने अपने रंग दिखा दिए थे। तो मैंने सोचा शुक्र है कि शो ही था। अगर सच में शादी होती तो पता नहीं क्या होता।’

अनंत अंबानी से मांगी घड़ी

मीका सिंह से बातचीत के दौरान पूछा गया कि अनंत अंबानी का शादी में उन्हें कितनी फीस मिली थी। जिसके जवाब में सिंगर ने कहा- मैं ये तो नहीं बता सकता कि की शादी में कितनी फीस मिली। मगर इतनी मिली है कि मेरे पांच साल आराम से निकल सकते हैं। मेरा वैसे कोई खास खर्चा नहीं है। मैं बहुत कम खर्च करता हूं। मीका सिंह ने आगे हाथ जोड़ते हुए कहा, ‘अनंत भाई अगर आप सुन रहे हो तो सुनो यार। मैं आपका छोटा भाई हूं। मुझे भी एक घड़ी भिजवा दो यार।’

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version