HomeबॉलीवुडMouni Roy's reply to those who troll her on surgery | सर्जरी...

Mouni Roy’s reply to those who troll her on surgery | सर्जरी पर ट्रोल करने वालों को मौनी रॉय का जवाब: कहा- ट्रोल करने से खुशी मिलती है तो करो, माथे का बदला लुक देख उड़ा मजाक


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म भूतनी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मौनी रॉय संजय दत्त के साथ पहुंची थीं। इवेंट की तस्वीरें सामने आने के बाद मौनी को उनके बदले या कहें तो बिगड़े हुए लुक के चलते जमकर ट्रोल किया जा रहा था। ट्रोलर्स लगातार सर्जरी बिगड़ने की बात कहते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे। लगातार होती ट्रोलिंग के बीच अब मौनी रॉय ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही बॉम्बे फैशन वीक में ब्लैक लहंगा पहनकर वॉक की थी। वॉक के बाद मौनी रॉय से लगातार हो रही ट्रोलिंग पर सवाल किए गए। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, कुछ नहीं। मैं देखती ही नहीं। अगर आप अपनी सोशल मीडिया स्क्रीन के पीछे बैठकर ट्रोलिंग कर रहे हो और उससे आपको खुशी मिलती है तो करते रहिए।

मौनी के रिएक्शन के बावजूद लोग उन्हें ट्रोल करने से नहीं रुक रहे। एक यूजर ने वीडियो में लिखा, माथे का बोटोक्स बिगड़ गया, छिपाने के लिए इतनी बड़ी बिंदिया पट्टी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आज उन्होंने अपना माथा छिपाने के लिए बड़ा सा मांग टीका पहना है।

बताते चलें कि मौनी रॉय की भूतनी ट्रेलर लॉन्च से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए थे। इस समय हर किसी का ध्यान उनके फेशियल एक्सप्रेशन पर थे। उनके माथे पर सिलवटे नजर आ रही थीं, जिन्हें देखकर उनकी शक्ल रोने वाली लग रही थी। यही वजह थी कि उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।

फिल्म भूतनी 18 अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें मौनी रॉय के अलावा संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी भी अहम रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 37 करोड़ की लागत से बनाया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version