मऊगंज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय शिविर शुरू हो गया है। यह शिविर 30 मार्च तक चलेगा। इस बार शिविर की थीम भारत और डिजिटल साक्षरता रखी गई है।
.
NSS छात्र इकाई और प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मऊगंज ने गोद लिए गए बहुती गांव में इस शिविर की शुरुआत की है। उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य एसएल मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। सरपंच मनोज श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
7 दिवसीय शिविर शुरू में छात्रों ने लिया भाग।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रभाकर सिंह ने की। डॉ. मिश्रा ने स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद की कार्यशैली से प्रेरणा लेने की सलाह दी। कार्यक्रम में महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रतिभा सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. विवेक पटेल और कई प्रोफेसर मौजूद रहे।
डॉ. प्रभाकर सिंह ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व कौशल और सेवा भावना विकसित करना है। एनएसएस इकाई का यह प्रयास पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। 26 मार्च को प्राचार्य एसएल मिश्रा ने एनएसएस के छात्रों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रेरणा गीत भी गाया। कार्यक्रम में पुरुष इकाई के लीडर सत्यम शर्मा और महिला इकाई की लीडर प्रियंका कुशवाहा समेत कई स्वयंसेवक शामिल हुए।