HomeबॉलीवुडOrry had consumed alcohol near the Vaishno Devi temple, Actor Shardul Pandit...

Orry had consumed alcohol near the Vaishno Devi temple, Actor Shardul Pandit got furious | ओरी ने वैष्णो देवी मंदिर के पास पी थी शराब: एक्टर शार्दुल पंडित ने भड़ककर कहा- सेलिब्रिटी होने का ये मतलब नहीं कुछ भी करने की छूट है


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया सेंसेशन और इन्फ्लूएंसर ओरी के खिलाफ 16 मार्च को जम्मू कश्मीर में शिकायत दर्ज हुई थी। आरोप हैं कि उन्हें माता वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित एक होटल में शराब पीते पाया गया है, जबकि वहां शराब पीने पर पूर्णतः प्रतिबंध है। मामला सामने आने के बाद अब एक्टर शार्दुल पंडित ने ओरी पर भड़कते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।

शार्दुल पंडित ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कह रहे हैं- ओरी और उनके 7 साथियों के खिलाफ शराब पीने पर शिकायत दर्ज हुई थी और ओरी वहां से भाग गए थे। हो सकता है इस वीडियो के बाद ओरी मेरे पॉडकास्ट में कभी नहीं आएं, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मैं ओरी के नहीं बल्कि इस एक्ट के खिलाफ हूं।

आगे उन्होंने कहा, दो तरह के स्टेटमेंट आ रहे हैं, पहला की मीडिया ट्रायल्स गलत हैं और दूसरा कि सरकार ओवर रिएक्ट कर रही है, लेकिन क्या ये बात है कि आपका सेलिब्रिटी होना से आपको कुछ भी करने की छूट मिल जाती है। मेरी मां कहती थीं कि चाहे आप किसी धर्म को मानो या न मानो, लेकिन अगर कोई करता है तो आपको उसकी मान्यताओं की और उनके भावनाओं की इज्जत करनी चाहिए।

आगे शार्दुल ने कहा है, यहां सबसे बड़ा सवाल मेरा ये है कि चाहे हम कुछ भी करते हैं, लोग इंडिया में ओवर रिएक्ट करते हैं। क्या ये लोग यही हरकत किसी और जगह पर या किसी दूसरे देश में जाकर किसी धार्मिक स्थल में कर सकते हैं?

शार्दुल के सपोर्ट में उतरे सोशल मीडिया यूजर्स

शार्दुल पंडित का वीडियो सामने आने के बाद से कई यूजर्स उनकी बात का सपोर्ट करते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं, साथ-ही-साथ ओरी की हरकत पर भड़क रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी के खिलाफ जम्मू कश्मीर में शिकायत दर्ज हुई है। आरोप हैं कि वो 8 साथियों के साथ कटरा के एक होटल में शराब पीते पकड़ गए हैं। ये घटना जिस जगह की है, वो एरिया माता वैष्णो देवी मंदिर के पास है, जहां शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध है।

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में पुलिस ने बताया है होटल में ही मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी। होटल के मैनेजर के अनुसार, 15 मार्च को ओरहान अवत्रामणि (ओरी), दर्शन सिंह, पार्थ रैना, ऋतिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिया अर्जामास्कीना को होटल परिसर में शराब पीते पाया गया है। जबकि उन्हें पहले ही सूचित किया जा चुका था कि ये एक दिव्य तीर्थ स्थल है और होटल में शराब पीने और मांसाहारी खाने की अनुमति नहीं है। ओरी समेत 8 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है।

वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित होटल से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ओरी अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं।

वीडियो में ओरी अपना मोबाइल कवर दिखा रहे हैं, जबकि टेबल पर शराब की बोतल साफ नजर आ रही है।

कटरा में शराब पीने पर है प्रतिबंध

वैष्णो देवी मंदिर के करीब कटरा में बीएनएसएस 2023 की धारा 163 के तहत शराब पीने पर पूर्णतः प्रतिबंध है। ये ऑर्डर 9 फरवरी 2025 से 2 महीने के लिए प्रभावी है। इसे उस इलाके में पवित्रता बनाए रखने के लिए लागू किया गया है।

पुलिस के अनुसार, कानून का उल्लंघन करने वाले और धार्मिक भावनाओं का अनादर करने वाले लोगों पर बारीकी से नजर रखने के लिए एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की निगरानी में एक टीम बनाई गई है। पुलिस ने कहा कि जो लोग देश के कानून का पालन नहीं करते और नशीली दवाओं या शराब का सहारा लेकर शांति भंग करने की कोशिश करते हैं, उनके लिए कोई जगह नहीं है और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version