Last Updated:
aaj ka panchang 17 january 2025: सकट चौथ के दिन शुक्रवार व्रत भी है. इस दिन माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि, मघा नक्षत्र, सौभाग्य योग, बव करण, पश्चिम का दिशाशूल और सिंह का चंद्रमा है. तिल और गुड़ से बने तिलकुट का भोग गणेश जी को…और पढ़ें
आज का पंचांग, 17 जनवरी 2025: सकट चौथ को तिलकुट चतुर्थी, माघी चौथ या माघ संकष्टी चतुर्थी भी कहते हैं. सकट चौथ के दिन शुक्रवार व्रत भी है. इस दिन माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि, मघा नक्षत्र, सौभाग्य योग, बव करण, पश्चिम का दिशाशूल और सिंह का चंद्रमा है. सकट चौथ के दिन माताएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपनी संतान की सुरक्षा के लिए गणेश जी की पूजा करती हैं. गणेश जी की पूजा के समय सौभाग्य योग बना है. गणपति की स्थापना करके उनको अक्षत्, सिंदूर, दूर्वा, धूप, दीप, नैवेद्य, पान, सुपारी, फूल, माला आदि अर्पित करें. तिल और गुड़ से बने तिलकुट का भोग गणेश जी को लगाएं. उसके बाद सकट चौथ की व्रत कथा पढ़ें. फिर गणेश जी की आरती करें. रात के समय में चंद्रमा की पूजा करें और अर्घ्य दें. उसके बाद पारण करके व्रत को पूरा करें. गणपति बप्पा के आशीर्वाद से आपके संकट दूर होंगे और मनोकामनाएं पूरी होंगी.
सकट चौथ के साथ माता लक्ष्मी की पूजा का दिन भी है. शाम के समय में माता लक्ष्मी की पूजा लाल फूल, अक्षत्, लाल सिंदूर, कमलगट्टा, धूप, दीप आदि से करें. उनको खीर, बताशे, दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाएं. श्रीयत्र की पूजा करें. श्रीसूक्त या कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. लक्ष्मी कृपा से आपके धन और संपत्ति में बढ़ोत्तरी होगी. शुक्रवार के दिन आप सफेद कपड़े पहनें और इत्र लगाएं. इससे आपकी कुंडली का शुक्र दोष दूर होगा. वैदिक पंचांग से जानें सकट चौथ का मुहूर्त, चांद निकलने का समय, सूर्योदय, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया समय आदि.
ये भी पढ़ें: 17 जनवरी को सकट चौथ, गणेश पूजा समय पढ़ें यह व्रत कथा, धन-धान्य से भरेगा घर, दूर होंगे संकट!
आज का पंचांग, 17 जनवरी 2025
आज की तिथि- चतुर्थी – 05:30 ए एम, जनवरी 18 तक, फिर पंचमी
आज का नक्षत्र- मघा – 12:45 पी एम तक, उसके बाद पूर्वाफाल्गुनी
आज का करण- बव – 04:43 पी एम तक, बालव – 05:30 ए एम, जनवरी 18 तक, फिर कौलव
आज का योग- सौभाग्य – 12:57 ए एम, जनवरी 18 तक, उसके बाद शोभन
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- सिंह
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:15 ए एम
सूर्यास्त- 05:48 पी एम
चन्द्रोदय- 09:09 पी एम
चन्द्रास्त- 09:32 ए एम
सकट चौथे के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 05:27 ए एम से 06:21 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:10 पी एम से 12:52 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:17 पी एम से 02:59 पी एम
अमृत काल: 10:12 ए एम से 11:54 ए एम
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 07:15 ए एम से 08:34 ए एम
लाभ-उन्नति: 08:34 ए एम से 09:53 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:53 ए एम से 11:12 ए एम
शुभ-उत्तम: 12:31 पी एम से 01:51 पी एम
चर-सामान्य: 04:29 पी एम से 05:48 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 09:10 पी एम से 10:50 पी एम
शुभ-उत्तम: 12:31 ए एम से 02:12 ए एम, जनवरी 18
अमृत-सर्वोत्तम: 02:12 ए एम से 03:53 ए एम, जनवरी 18
चर-सामान्य: 03:53 ए एम से 05:34 ए एम, जनवरी 18
अशुभ समय
राहुकाल- 11:12 ए एम से 12:31 पी एम
गुलिक काल- 08:34 ए एम से 09:53 ए एम
यमगण्ड- 03:10 पी एम से 04:29 पी एम
दुर्मुहूर्त- 09:21 ए एम से 10:04 ए एम, 12:52 पी एम से 01:35 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
कैलाश पर – 05:30 ए एम, जनवरी 18 तक, फिर नन्दी पर.
January 16, 2025, 19:15 IST
सौभाग्य योग में सकट चौथ, कब निकलेगा चांद? देखें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल